TOP 10: क्लीन बोल्ड हुए इमरान खान! और कब है आलिया-रणबीर की शादी? देखें सुर्खियां

Updated : Apr 10, 2022 08:03
|
Editorji News Desk

देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें

1. पाकिस्तान में बड़ा राजनीतिक फेरबदल, इमरान खान की सरकार गिरी

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान आखिरकार सियासी पिच पर आउट हो गए. इमरान सरकार गिर गई. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद विपक्ष ने नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पेश किया. जिस पर देर रात वोटिंग हुई. इस वोटिंग में विपक्ष को 174 वोट मिले.

2. शहबाज शरीफ होंगे पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री, आज दोपहर विपक्ष की बैठक

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के मौजूदा अध्यक्ष और नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ के प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया. शहबाज फिलहाल पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता हैं. 1998-99 और फिर 2008 से 2018 तक पाकिस्तानी के पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री रहे.

3. शाहबाज शरीफ बोले- पाकिस्तान में नई सुबह शुरू हुई, आवाम की दुआ कबूल

पाकिस्तान के अगले संभावित प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने कहा कि आज पाकिस्तान में नई सुबह शुरू होने वाली है. ऐसे दिन की पाकिस्तान की तारीख में कम मिसाल मिलती हैं. आज पाकिस्तान की आवाम की दुआ कबूल हुई है. शहबाज ने कहा कि हम किसी के साथ ज्यादती नहीं करेंगे और न ही बिना वजह बेकसूर लोगों को जेल भिजवाएंगे, लेकिन कानून अपना काम जरूर करेगा. 

4. पंजाब कांग्रेस में बड़ा फेरबदल, सिद्धू को झटका, अमरिंदर बरार को कमान

कांग्रेस ने पंजाब में अपना नया प्रदेश अध्यक्ष ढूंढ लिया है. पार्टी ने यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अमरिंदर सिंह बराड़ को पंजाब कांग्रेस प्रमुख नियुक्त किया है. पंजाब विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद पार्टी ने नवजोत सिद्धू से अध्यक्ष पद से इस्तीफा ले लिया था. 

5. मुंबई में मिला कोरोना का XE वेरिएंट, शख्स को लगाई जा चुकी हैं वैक्सीन की दोनों डोज

मुंबई के के रहने वाले शख्स की कोविड रिपोर्ट में ओमिक्रोन के सब-वेरियंट XE मिलने की पुष्टि हुई है. तबीयत खराब होने पर कोरोना टेस्ट किया गया था. इस शख्स को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं. चीन और दूसरे देशों में कोरोना के XE वेरिएंट ने तबाही मचा रखी है.

6. सुपरटेक के ट्विन टावर गिराने का ड्राई रन आज, भारत में पहली बार गिराई जाएगी 32 मंजिला इमारत

नोएडा में सुपरटेक बिल्डर के बनाए 32 मंज़िला ट्विन टावर को गिराने के लिए आज यानी रविवार को ड्राई रन होगा, उसकी तैयारियां पूरी कर ली गयीं हैं. इस इमारत की ऊंचाई करीब 103 मीटर है. भारत में इतनी ऊंची इमारत पहली बार गिराई जाएगी.

7. लखनऊ में 10 मई तक धारा 144 लागू, लाउडस्पीकर को लेकर बना ये नियम

लखनऊ में 10 मई तक धारा 144 लागू कर दी है. प्रशासन ने यह कदम अंबेडकर जयंती, रमजान, गुड फ्राइडे और ईद के चलते उठाया है. इसके अलावा विधानसभा के आसपास ट्रैक्टर- ट्रॉली, घोड़ा गाड़ी और ज्वलनशील पदार्थ लेकर जाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है. जबकि रात 10 से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर रोक है.

8. दिल्ली में अप्रैल की प्रचंड गर्मी ने तोड़ा 72 साल का रिकॉर्ड, IMD का अलर्ट जारी

भीषण गर्मी और लू के कारण दिल्ली में तापमान बढ़ता जा रहा है. शनिवार को दिल्ली का औसत अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. अप्रैल के पहले पखवाड़े में ही गर्मी का 72 साल का रिकार्ड टूट गया. बता दें कि अप्रैल में सर्वाधिक अधिकतम तापमान साल 1941 में दर्ज किया गया था.

9. IPL 2022: अनुज रावत के अर्धशतक से बैंगलोर ने मारी बाज़ी, मुंबई इंडियंस की लगातार चौथी हार

अनुज रावत और विराट कोहली की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की वजह से आईपीएल 2022 के 18वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हरा दिया. मुंबई ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 151 रन बनाए थे. आरसीबी की लगातार तीसरी जीत और मुंबई इंडियंस की लगातार यह चौथी हार है.

10. Alia Bhatt-Ranbir Kapoor का मुंबई के ताज पैलेस में ग्रैंड रिसेप्शन, डेट आई सामने

रणबीर और आलिया 14 अप्रैल को शादी करने जा रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो कपल 17 अप्रैल को ग्रैंड रिसेप्शन की योजना बना रहे हैं. ये फंक्शन मुंबई के मशहूर ताज पैलेस में रात 9 बजे से शुरू होगा. इस ग्रैंड रिसेप्शन में बॉलीवुड इंडस्ट्री से कई सारे सितारों के शामिल होने की संभावना है. 

Imran khanAlia-Ranbir WeddingIPLpunjab congessPakistan political crisis

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?