देश और दुनिया की 10 बड़ी सुर्खियां
U19 World Cup 2022: Team India ने 5वीं बार खिताब पर किया कब्जा, इंग्लैंड को फाइनल में हराया
टीम इंडिया ने अंडर19 क्रिकेट विश्वकप के खिताब पर 5वीं बार कब्जा किया. उसने इंग्लैंड को फाइनल मैच में 4 विकेट से हरा दिया. भारत के लिए निशांत संधू ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली.
लता मंगेशकर की तबीयत में नहीं कोई सुधार, वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया
स्वर कोकिला लता मंगेशकर की हालत बेहद गंभीर है. 8 जनवरी को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद से वे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में एडमिट हैं. देशभर में उनकी सलामती के लिए दुआओं का दौर चल रहा है.
UP Election 2022: अमित शाह आज जारी करेंगे भाजपा का लोक कल्याण संकल्प पत्र
लखनऊ में आज BJP विधानसभा चुनाव के लिए लोक कल्याण संकल्प पत्र जारी करेगी. गृहमंत्री अमित शाह इस संकल्प पत्र को जारी करेंगे. कार्यक्रम में CM योगी समेत कई दिग्गज शामिल रहेंगे.
सपा-रालोद गठबंधन की सरकार बनी तो जेवर एयपोर्ट का नाम बदलेगा : जयंत चौधरी
RLD चीफ जयंत चौधरी ने शनिवार को जेवर में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि यूपी में सपा-रालोद गठबंधन की सरकार बनने पर जेवर एयरपोर्ट का नाम बदलकर गुर्जर सम्राट मिहिर भोज के नाम पर रखा जाएगा.
प्रियंका गांधी ने CM योगी पर साधा निशाना, बोलीं- कोई गर्मी निकाल रहा, कोई चर्बी, हम कह रहे- भर्ती निकालो
प्रियंका गांधी ने शनिवार को अलीगढ़ में प्रचार के दौरान CM योगी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अब कोई 'गर्मी निकालने की' और कोई 'चर्बी निकालने की' बात कर रहा है, लेकिन हम कांग्रेस 'भर्ती' निकालने की बात कह रहे हैं.
Kanpur में चेकिंग के दौरान पुलिस को गाड़ियों में मिला करोड़ों रुपये का कैश, मामले की जांच जारी
यूपी पुलिस ने शनिवार को कानपुर में वाहनों की चैकिंग के दौरान तीन जगहों से 7.38 करोड़ रुपये का कैश बरामद किया. पुलिस ने कानपुर के काकादेव थाना क्षेत्र में एक वैन से करीब 5.75 करोड़ रुपये कैश बरामद किया.
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1604 नए मामले, पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से नीचे
दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में कमी दर्ज की जा रही है. शनिवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 1604 नए मामले सामने आए.
ऑफलाइन होंगे Semester Exam, UGC ने देश के सभी विश्वविद्यालयों को दी इजाजत
UGC ने देशभर के विश्वविद्यालयों में ऑफलाइन सेमेस्टर एग्जाम आयोजित करने की इजाजत दे दी है. UGC ने कहा है कि सभी कॉलेज और विश्वविद्यालय में COVID प्रोटोकॉल को बनाए रखते हुए सेमेस्टर के लिए ऑफलाइन परीक्षाएं ली जा सकती हैं.
दिल्ली का मौसम : पहाड़ों पर बर्फबारी से ठिठुरे मैदानी इलाके
पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ी है. शनिवार को दिन का पारा अधिक लुढ़कने वजह से दिल्ली के कुछ इलाकों में सर्द दिन वाली स्थिति दर्ज की गई. वहीं, दिल्ली-एनसीआर में सुबह घना कोहरा छाया रहा.
पड़ोस की कूटनीति में हमारे लिए सबसे पहले पाकिस्तान, चीनी PM का बयान
चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग ने शनिवार को कहा कि पड़ोस की कूटनीति में चीन के लिए पाकिस्तान प्राथमिक स्थान रखता है. ली ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष इमरान खान से मुलाकात की.