देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें
1. रूस तीसरे परमाणु संयंत्र की ओर बढ़ रहा है, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने US को बताया
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने अमेरिकी सीनेटरों के साथ एक वीडियो कॉल के दौरान कहा कि रूसी सैनिकों ने अब दो यूक्रेनी परमाणु ऊर्जा संयंत्रों को अपने कब्जे में ले लिया है और तीसरे की ओर बढ़ रहे हैं. जेलेंस्की ने कहा कि तीसरा युज़्नौक्रेनस्क परमाणु ऊर्जा संयंत्र खतरे में है.
2. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अमेरिका से लगाई और अधिक विमान भेजने की गुहार
शनिवार को एक वीडियो कॉल में यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने अमेरिकी सीनेटरों से रूसी हमले का मुकाबला करने के लिए और अधिक विमान भेजने की गुहार लगाई है. इस वीडियो कॉल में सीनेटर समेत 300 से अधिक लोग शामिल थे.
3. आर्थिक संकट की ओर रूस, Puma और IBM ने बंद किया अपना कामकाज
युद्ध के खिलाफ लामबंद होते हुए प्यूमा कंपनी ने भी रूस में अपने उत्पादों की आपूर्ति और अपने स्टोर्स बंद करने का ऐलान किया है. इसके अलावा Payoneer, Paypal और Adobe ने रूस में अपना कामकाज बंद कर दिया है. साथ ही IBM ने भी रूसी बाजार से अपना कारोबार पूरी तरह समेटने की घोषणा की है.
4. यूक्रेन का बड़ा दावा, रूसी सेना के 10,000 जवान मारे गए
यूक्रेन की सरकार का दावा है कि रूस ने 10 दिनों के संघर्ष में अपने 10,000 सेना के जवानों को खो दिया है. इसके अलावा रूसी सेना के 79 फाइटर जेट और हेलीकॉप्टर समेत 269 टैंक, 945 बख्तरबंद लड़ाकू वाहन और 45 मल्टी रॉकेट लॉन्च सिस्टम को भी यूक्रेन ने तबाह कर दिया है.
5. 7 मार्च को रूस और यूक्रेन के बीच तीसरे दौर की बातचीत
जंग के बीच रूस और यूक्रेन सोमवार, 7 मार्च को तीसरे दौर की वार्ता करने के लिए तैयार है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने इस खबर पर मुहर लगाई है. इससे पहले हुई बातचीत का कोई खास नतीजा नहीं निकल पाया था, जिसके चलते युद्ध आज अपने 11वें दिन में पहुंच गया है.
6. सपा में शामिल होकर बोले रीता बहुगुणा के बेटे मयंक- अखिलेश यादव के हाथों में UP का भविष्य सुरक्षित
BJP सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी शनिवार को समाजवादी पार्टी में शामिल हो गये. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव विकास, महिला सुरक्षा, युवाओं की बात करते हैं. मुझे लगता है कि यूपी का भविष्य उनके हाथों में सुरक्षित है.
7. UP Election: अखिलेश यादव आजमगढ़ में जमकर बरसे, बोले- सातवें चरण में सात समंदर पार जाएगी बीजेपी
सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने शनिवार को आजमगढ़ में एक चुनावी रैली को संबोधित किया और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश ने कहा कि सातवें चरण के मतदान में लोग बीजेपी को सात समंदर पार भेज देंगे.
8. जेपी नड्डा का अखिलेश यादव पर बड़ा हमला, आतंकवादियों का रक्षक होने का लगाया आरोप
BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ज्ञानपुर में यूपी विधानसभा चुनाव की अपनी आखिरी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोलते हुए उन्हें आतंकवादियों का रक्षक और प्रश्रय देने वाला बताया.
9. IND vs SL: कोहली को मोहाली में 'गार्ड ऑफ ऑनर' से किया गया सम्मानित, रोहित को लगाया गले
भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. मैच के दूसरे दिन पूर्व कप्तान विराट कोहली को साथी खिलाड़ियों ने गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया. यह कोहली के करियर का 100वां टेस्ट मैच है.
10. जयदीप अहलावत-जीशान अय्यूब स्टारर सीरीज 'ब्लडी ब्रदर्स' का ट्रेलर रिलीज, ब्रिटिश शो 'गिल्ट' का है रीमेक
गुरुवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 ने एक वर्चुअल इवेंट में वेब सीरीज ब्लडी ब्रदर्स का ट्रेलर रिलीज किया. ब्लडी ब्रदर्स एक डार्क कॉमेडी है, जो दो भाइयों की कहानी है. जयदीप अहलावत और मोहम्मद जीशान अय्यूब सीरीज में मुख्य किरदार निभा रहे हैं. ब्लडी ब्रदर्स 18 मार्च को प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की जा रही है.