Top 10 News : नोएडा में 8 और बच्चे कोरोना पॉजिटिव...पाक में बिलावल बनेंगे विदेश मंत्री

Updated : Apr 13, 2022 08:01
|
Editorji News Desk

Corona in Schools:  अब नोएडा डीपीएस स्कूल के 8 बच्चे कोरोना पॉजिटिव, NCR में 26 छात्र संक्रमित

NCR के स्कूलों में कोरोना के बढ़े मामलों ने चिंता बढ़ा दी है. अब नोएडा के डीपीएस स्कूल में 8 बच्चों के कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट सामने आई है. इसके साथ ही निजी स्कूलों में पढ़ाई करने वाले 26 स्टूडेंट्स अब तक कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.

Tamilnadu Rain: मदुरई में बेमौसम बारिश से गर्मी पर मिली ठंडी राहत, बिहार में भी बरसे बादल

जहां देश के कई हिस्सों में तेज गर्मी के प्रकोप से लोग जूझ रहे है वही पर तमिलनाडु के मदुरई में आज बेमौसम बारिश हुई है जहां बारिश ने ठंडक घोल दी है. बिहार के पटना समेत कई जिलों में भी बारिश हुई है.

 

वैष्णों देवी के भक्तों के लिए खुशखबरी, कटरा से अर्धकुआंरी तक रोपवे, स्काई वॉक और नए दुर्गा भवन को मंजूरी

माता वैष्णों देवी के भक्तों के लिए खुशखबरी है. जम्मू-कश्मीर के गवर्नर मनोज सिन्हा ने बताया है कि वैष्णों देवी में कई आधुनिक सुविधाएं जैसे स्काई वॉक, नया दुर्गा भवन, आध्यात्मिक थीम पार्क के साथ-साथ कटरा से अर्धकुआंरी तक रोपवे की सुविधा मिलेगी.

देश-दुनिया की ताजा अपडेट खबरों के लिए क्लिक करें

महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे को पड़ा दिल का दौरा, मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती

 महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री धनंजय मुंडे की मंगलवार रात अचानक तबीयत बिगड़ गई. उन्हें इलाज के लिए मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे अपने सहयोगी मुंडे का हालाचाल जानने अस्पताल पहुंचने वाले हैं.    

Pakistan New Cabinet: नई कैबिनेट का ऐलान आज, बिलावल बन सकते हैं विदेश मंत्री

Pakistan New Cabinet: पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) आज अपने कैबिनेट का ऐलान कर सकते हैं. माना जा रहा है पीपीपी नेता बिलावल भुट्टो जरदारी पाकिस्तान के अगले विदेश मंत्री हो सकते हैं. राणा सनाउल्लाह को पाकिस्तान का गृह मंत्री और मरियम औरंगजेब को पाकिस्तान का अगला सूचना मंत्री बनाया जा सकता है. 

 ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने दिया जुर्माना, माफी भी मांगी; लॉकडाउन के दौरान की थी पार्टी

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कोविड  लॉकडाउन के उल्लंघन के लिये स्कॉटलैंड यार्ड द्वारा लगाए गए जुर्माने का मंगलवार को भुगतान कर दिया. उन्होंने इस मामले में माफी भी मांगी है. यह मामला कोविड-19 पाबंदियों का उल्लंघन कर 'डाउनिंग स्ट्रीट' में पार्टियां आयोजित किये जाने से जुड़ा है.

 

New York Firing: न्यूयार्क फायरिंग पर बोले जो बाइडेन, 'दोषियों को नहीं छोडे़ंगे'

राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने न्यूयार्क सिटी मेट्रो में हुई मास शूटिंग पर कहा है कि इस घटना के दोषियों को हर हाल में सजा दी जाएगी. दरअसल मंगलवार सुबह न्यूयार्क सिटी मेट्रो में यात्रा के दौरान गैस मास्क पहने एक बंदूकधारी ने हमला किया जिसमें कम से कम 17 लोग घायल हो गए.

गौतम अडाणी अमीरों में छठवें नंबर पर, मुकेश अंबानी 11वें पायदान पर

गौतम अडाणी दुनिया के अमीरों में छठवें नंबर पर पहुंच गए हैं. उनकी नेटवर्थ करीब 8.9 लाख करोड़ रुपए है. ब्लूमबर्ग की टॉप-10 अमीरों की लिस्ट में वे इकलौते भारतीय हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अब 11वें नंबर पर हैं.

पुतिन बोले- यूक्रेन में ऑपरेशन कामयाब होगा, अब बातचीत से उम्मीद नहीं

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने यूक्रेन पर हमले को फिर सही ठहराया है. उन्होंने कहा कि बातचीत से किसी हल की उम्मीद लगभग खत्म होने पर है और यह ऑपरेशन कामयाब होगा. वहीं, यूक्रेन की सेना ने दावा किया है कि जंग में 19,500 रूसी सैनिकों की मौत हुई है.

IPL 2022: चार हार के बाद चेन्नई की पहली जीत, बेंगलुरु को 23 रनों से हराया

IPL में आखिरकार चेन्नई की जीत का खाता खुल गया। चेन्नई ने शिवम दुबे के नॉटआउट 95 रन और उथप्पा के 88 रनों की मदद से बेंगलुरु के सामने 217 रनों का बड़ा टारगेट रखा था। जवाब में बेंगलुरु की टीम 193 रन ही बना सकी

Top 10 Newscorona in indiaMorning News UpdateMorning News Today

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?