Weather Update: उत्तर-पश्चिम भारत में लू का प्रकोप थमा, अगले पांच दिन तक राहत
पश्चिमी विक्षोभ की ताजा स्थिति ने लू का प्रकोप झेल रहे उत्तर-पश्चिमी भारत को रविवार को राहत दी है. आईएमडी के वैज्ञानिक आरके जेनामणि के मुताबिक आगामी पांच दिनों तक देश के ज्यादातर हिसों में लू नहीं चलने का अनुमान है, हालांकि राजस्थान और महाराष्ट्र में अभी राहत नहीं मिलेगी.
Coal Shortage: रिकॉर्ड आपूर्ति के बाद भी संकट, कोल इंडिया ने कोयला के लिए लिखा पत्र
देश में कोयले की रिकार्ड आपूर्ति के बाद भी बिजली की कमी पूरी नहीं हो पा रही है. हालात को देखते हुए, कोल इंडिया के चेयरमैन ने अपने कर्मचारियों को पत्र लिखकर हर हाल में कोयला आपूर्ति बढ़ाने का निर्देश दिया है. अनुमान है कि मई में बिजली की मांग 215-220 गीगावाट तक पहुंच सकती है. इससे संकट और बढ़ेगा.
केंद्र ने गर्मी से जुड़ी बीमारियों को लेकर राज्यों को किया अलर्ट, कहा- एक्शन प्लान पर ध्यान दें
केंद्र सरकार ने गर्मी से जुड़ी बीमारियों को लेकर राज्यों को सचेत किया है. राज्यों को चिट्ठी लिखकर नेशनल एक्शन प्लान पर ध्यान देने को कहा है. केंद्र सरकार ने राज्यों को पत्र लिखकर कहा है कि हीटवेव की वजह से स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी एडवाइजरी को लागू करें.
Devendra Fadnavis बोले- बाबरी विध्वंस के समय मैं वहां मौजूद था, शिवसेना से कोई नहीं था
भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को कहा कि जब बाबरी मस्जिद को ढहाया गया, उस समय वह वहां मौजूद थे और दावा किया कि उस समय मौके पर शिवसेना का कोई नेता मौजूद नहीं था. उन्होंने कहा कि कार सेवा करने के दौरान उन्हें 18 दिन बदायूं जेल में रहना पड़ा था.
भाजपा कार्यकर्ताओं से बोले मंत्री- कोई गड्ढे की शिकायत करे तो उससे कहें, देश बचाना जरूरी या गड्ढा
हरियाणा के प्रदेश शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि गौरव को विकास से ऊपर रखेंगे तो कोई बहस में नहीं पड़ेगा. अगर कोई सड़क के गड्ढे की बात करे तो उससे कहें कि देश बचाना जरूरी या गड्ढा जरूरी. सड़क के गड्ढ़े की बहस में उलझे तो लोग छोटे से सुराग को भी खाई बताने लगेंगे.
Rahul Gandhi को उस्मानिया यूनिवर्सिटी ने नहीं दी दौरे की इजाजत! कैंपस में विरोध शुरू
उस्मानिया यूनिवर्सिटी ने कथित तौर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कैंपस में 'गैर-राजनीतिक' दौरे की अनुमति देने से इनकार कर दिया। हालांकि, अभी इसे लेकर आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है, लेकिन कथित फैसले ने तेलंगाना में नया सियासी विवाद खड़ा कर दिया है.
PM Modi Europe Visit : मोदी तीन दिवसीय यूरोप यात्रा पर जर्मनी रवाना, डेनमार्क और फ्रांस भी जाएंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सोमवार तड़के अपनी तीन दिवसीय यूरोप यात्रा पर नई दिल्ली से जर्मनी के लिए रवाना हो गए. प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में जानकारी दी कि पीएम मोदी ने बर्लिन के लिए उड़ान भरी, जहां वह भारत-जर्मनी सहयोग को मजबूत करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे
लैंडिंग के दौरान तूफान में फंसी स्पाइसजेट की फ्लाइट, 40 पैसेंजर घायल
पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में स्पाइसजेट का एक विमान लैंडिंग के वक्त तूफान में फंस गया. विमान को लगे झटके से केबिन में रखा सामान पैसेंजर के ऊपर गिरने लगा। इससे करीब 40 यात्री घायल हो गए. इस विमान ने मुंबई से उड़ान भरी थी.
ईद का चांद आज नहीं आया नज़र, मंगलवार को मनाई जाएगी ईद-उल-फितर
दिल्ली समेत देश के किसी भी हिस्से में रविवार को ईद का चांद नजर नहीं आया, इसलिए ईद-उल-फित्र का त्योहार मंगलवार को मनाया जाएगा तथा सोमवार को 30वां और आखिरी रोज़ा होगा.
IPL 2022 : चेन्नई ने हैदराबाद को 13 रनों से हराया, ऋतुराज 1 रन से शतक चूके
धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने कमबैक करते हुए हैदराबाद को 13 रनों से हरा दिया. चेन्नई ने पहले खेलते हुए 202 रन बनाए। ऋतुराज गायकवाड़ ने 57 गेंदों पर 99 रन बनाए. कॉनवे 85 रन बनाकर नाबाद रहे. जवाब में हैदराबाद की टीम 189 रन ही बना सकी.