Top 10 News:
1- UP: Akhilesh ने उठाया पोस्टल बैलेट का मुद्दा- '304 सीटों पर हुई सपा गठबंधन की जीत'
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने पोस्टल बैलेट के हिसाब से दावा किया है कि विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी गठबंधन 304 सीटों पर जीता है. साथ ही कहा कि हमें इस बार 51.5 फीसदी वोट मिले हैं.
2-छत्तीसगढ़ में फिल्म ‘The Kashmir Files’ को टैक्स फ्री करने की उठी मांग
फिल्म ‘The Kashmir Files’ को लेकर सियासत जारी है. अब छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम ने इसे राज्य में टैक्स फ्री करने की मांग की है.
3-'The Kashmir Files' पर बोले PM मोदी- 'सच को दबाने की कोशिश हुई'
पीएम मोदी ने कहा कि कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्में बनती रहनी चाहिए, क्योंकि ऐसी फिल्में सच को सामने लेकर आती है.
4-Hijab इस्लाम का जरूरी हिस्सा नहीं: कर्नाटक हाईकोर्ट
कर्नाटक हाईकोर्ट ने कहा है कि हिजाब पहनना इस्लाम की अनिवार्य प्रथा का हिस्सा नहीं है, इसलिए स्टूडेंट्स स्कूलों में यूनिफॉर्म पहनने से मना नहीं कर सकते हैं.
5-Holi से पहले सस्ते में खरीदें गैस सिलेंडर, रेट- 634 रुपये
देश की सरकारी तेल कंपनी IOCL ने ग्राहकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सस्ता सिलेंडर लेकर आई है. आप इस सिलेंडर को सिर्फ 634 रुपये में खरीद सकते हैं.
6- 'गलती से Pakistan में जा गिरी Missile...' संसद में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
बीती 9 मार्च को भारत की एक मिसाइल गलती से पाकिस्तान में गिरी थी. इसको लेकर अब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में खेद प्रकट किया है.
7- Weather: होली के बाद इन राज्यों में शुरू होगा गर्मी का सितम
दिल्ली, मुंबई समेत देश के कई हिस्सों में रिकॉर्ड तापमान देखा जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक देश के अधिकांश हिस्सों में गर्मी अपना सितम दिखाएगी.
8- Shah Rukh Khan ला रहे हैं खुद का OTT प्लेटफॉर्म, जानें- क्या होगा इसमें खास?
शाहरुख खान बहुत जल्द खुद का OTT प्लेटफॉर्म SRK+ लाने वाले हैं. इसको लेकर उन्होंने एक ट्वीट भी किया है. और सलमान खान ने इसकी पुष्टि की है.
9- IPL 2022: Dhoni का खास यार हुआ Delhi Capitals की टीम में शामिल
दिल्ली कैपिटल्स ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी शेन वॉटसन को अपना नया असिस्टेंट कोच नियुक्त किया है. इससे पहले वॉटसन चेन्नई को चैंपियन बनाने में अहम रोल अदा कर चुके हैं.
10- The Kashmir Files ऑनलाइन लीक, Telegram पर अब भी है मौजूद
The Kashmir Files फिल्म मेकर्स के लिए एक बुरी खबर आई है. The Kashmir Files मूवी ऑनलाइन लीक हो गई है. यूजर्स इसे काफी आसानी से डाउनलोड कर पा रहे हैं. इस मूवी की फाइल को मैसेजिंग ऐप Telegram पर भी उपलब्ध करवा दिया गया है.
ये भी पढ़ें| 'गलती से Pakistan में जा गिरी Missile...' संसद में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह