Top 10 News Today: editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइन्स के साथ रख पाएंगे अपडेट. जानिए एक क्लिक पर टॉप 10 खबरें..
बैंकों के निजीकरण के विरोध में कई कर्मचारी यूनियनों ने आज से दो दिनों की हड़ताल का आह्वान किया है. इस हड़ताल से देशभर में बैंकिंग सेवाओं पर असर पड़ सकता है. एसबीआई ने कहा, बैंक यूनियन की तरफ से किए जाने वाले हड़ताल की वजह से 28 मार्च और 29 मार्च को बैंकों में कामकाज प्रभावित रहेगा.
देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें (Petrol Diesel price) लगातार बढ़ रही है. सोमवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल में 30 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमतों में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी का ऐलान किया है. सोमवार से दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के लिए 99.41 रुपये देने होंगे. वहीं, एक लीटर की डीजल के लिए 90.77 रुपये खर्च करने होंगे. .
विधानसभा चुनाव में जीत के बाद गोवा के मनोनीत मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) आज दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi), बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्रियों समेत बीजेपी शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे. शपथ ग्रहण समारोह यहां के डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में सोमवार सुबह 11 बजे होगा.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में निर्वाचित सभी विधायकों को आज विधानसभा सदस्यता की शपथ दिलाई जाएगी. विधानसभा के नवनिर्वाचित प्रोटेम स्पीकर रमापति शास्त्री सबसे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शपथ दिलाएंगे. यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होगा, जो मंगलवार तक चलेगा. विधायकों के शपथ ग्रहण में प्रोटेम स्पीकर की मदद के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विधानसभा के पांच वरिष्ठ सदस्यों सुरेश कुमार खन्ना, जय प्रताप सिंह, रामपाल वर्मा और माता प्रसाद पांडेय को नियुक्त किया है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में बहुजन समाज पार्टी की कड़ी हार के बाद पार्टी की मुखिया मायावती ने बसपा उत्तर प्रदेश की पूरी कार्यकारिणी को भंग करने के साथ ही बड़ा फैसला किया है. मायावता ने अपने भाई और भतीजे को पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी दी है. उन्होंने अपने भतीजे आकाश आनन्द को बसपा का राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर बनाया है. जबकि भाई आनंद कुमार को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किए जाने की घोषणा की.
अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) के लिए प्लान करने वालों के लिए खुशखबरी है. दो साल बाद 30 जून से अमरनमाथ यात्रा शुरू हो रही है. यह यात्रा 43 दिनों तक चलेगी. जो कि रक्षा बंधन पर समाप्त होगी. हालांकि यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. बता दें कि पिछले 2 साल से कोरोना महामारी की देखते हुए श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने यात्रा रद्द करने का फैसला लिया था.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रविवार को एक नए कानून पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत सेना और सैन्य उपकरणों की आवाजाही को लेकर रिपोर्टिंग करने पर तब तक रोक लगा दी गई है, जब तक सेना के जनरल स्टाफ ऐसी सूचना की घोषणा नहीं करते या फिर इसे प्रसारित करने की मंजूरी नहीं देते.
पाकिस्तान में बड़े सियासी संकट के बीच पीएम इमरान खान ने अपने इस्तीफे की अटकलों पर पूर्ण विराम लगा दिया है. रविवार को इस्लामाद में हुई रैली को संबोधित करते हुए इमरान खान (Imran Khan) ने कहा कि वो पांच साल पूरा करेंगे और इस्तीफा नहीं देंगे. उन्होंने विपक्षी दलों पर उनकी सरकार गिराने का आरोप लगाया. रैली के दौरा इमरान खान ने कहा कि लोगों के विकास के लिए मैं सियासत में आया था.
आखिरी के ओवर्स में आए ओडियन स्मिथ के तूफान के दम पर पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2022 के तीसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 5 विकेट से हराया. स्मिथ ने महज 8 गेंदों में 25 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जबकि शाहरुख खान ने 24 रन बनाते हुए उनको बेहतरीन साथ निभाया.
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड शो, एकेडमी अवॉर्ड/ऑस्कर (Academy Awards/Oscar) का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है. भारत में शो की ब्रॉडकास्टिंग शुरू हो चुकी है. Dune फिल्म ने 94वें एकेडमी अवॉर्ड में अपना दबदबा बनाए रखा. इस फिल्म को सिनेमैटोग्राफी और बेस्ट साउंड कैटेगरी में अवॉर्ड से नवाजा गया. इतना ही नहीं बल्कि Dune ने बेस्ट विजुअल इफेक्ट कैटेगरी में भी अपना नाम दर्ज कराया.
देखें- Russia-Ukraine war: रूसी सेना ने लीव पर मिसाइल से किए ताबड़तोड़ हमले, ईधन डिपो हुआ बर्बाद