TOP 10 News:
1- पंजाब के युवाओं को भगवंत सरकार का तोहफा, 25 हजार पदों पर होगी भर्ती
पंजाब में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला लिया है. पंजाब के सरकारी विभाग में रिक्त 25000 पदों के लिए भर्तियां निकाली जाएंगी.
2-बीजेपी ने जारी UP MLC चुनाव के लिए पहली लिस्ट, IND-PAK के बीच होगी महाजंग
यूपी एमएलसी चुनाव के लिए बीजेपी ने शनिवार को 30 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. बीजेपी की लिस्ट में तीन महिलाओं को भी टिकट दिया गया है. पहले चरण के लिए 21 मार्च तक तक
प्रत्याशियों का नामांकन होगा.
3-भगवंत मान की कैबिनेट तैयार, 10 मंत्रियों ने ली शपथ
भगवंत मान सरकार के दस नए चेहरों को शनिवार को बतौर कैबिनेट मंत्री शामिल कराया गया. गवर्नर बनवारीलाल पुरोहित ने चंडीगढ़ के पंजाब भवन में मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
4- योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को लेंगे CM पद की शपथ
योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) 25 मार्च को उत्तर प्रदेश के सीएम के तौर पर अपने दूसरे कार्यकाल (Second term) के लिए शपथ (Oath) ले सकते हैं. सूत्रों के हवाले से न्यूज एजेंसी ANI ने ये जानकारी दी है.
5-टेरर फंडिंग केस : लश्कर चीफ हाफिज सईद समेत अन्य पर यूएपीए के तहत आरोप तय
जम्मू-कश्मीर में टेरर फडिंग के मामले में लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक पाकिस्तानी आतंकी हाफिज सईद, हिजबुल मुजाहिदीन प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन, यासीन मलिक, शब्बीर शाह, मसरत आलम और अन्य के खिलाफ यूएपीए के तहत आरोप तय किए हैं. दिल्ली की कोर्ट ने ये निर्देश दिए हैं.
6-BJP संग जाने की अटकलों पर ओपी राजभर ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा
यूपी चुनाव के बाद फिर से बीजेपी के साथ जाने की अटकलों पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि हमारी कोई भी मुलाकात नही हुई है, ना ही मैं अमित शाह (Amit Shah) से मिलने दिल्ली गया हूं.
7-Russia-Ukraine War: मध्य-पूर्व के इस देश ने भारत से मांगी मदद
तुर्की की समाचार एजेंसी के अनुसार लेबनान में भारत के राजदूत डॉ सोहेल एजाज से मुलाकात के दौरान लेबनान के मंत्री ने भारतीय राजदूत से रूसी हमले के कारण उत्पन्न खाद्य संकट में उनके देश की मदद करने का आह्वान किया.
8-यूक्रेन के इवानो में मिसाइल डिपो पर रूस ने किया हमला
रूसी सेना ने यूक्रेन के इवानो स्थित मिसाइल डिपो पर हाइपरसोनिक मिसाइल से निशाना बनाया है. रूसी रक्षा मंत्रालय ने यूक्रेनी मिसाइल डिपो को तबाह करने का दावा किया है.
9- भारत-PAK में फिर होगी महाजंग, 27 अगस्त से शुरू होगा एशिया कप
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होने जा रही है. दोनों टीमें 27 अगस्त से श्रीलंका में शुरू होने वाले एशिया कप में एक-दूसरे का सामना करेंगी.
10-ICC Womens World Cup: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराया, सेमीफाइनल में पहुंची
ऑस्ट्रेलिया ने महिला वनडे विश्व कप में शनिवार को भारतीय महिला टीम को 6 विकेट से हरा दिया. बारिश से बाधित मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 277 रन बनाए. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर मैच अपने नाम किया.