TOP 10 News-
1- CWC की बैठक शुरू, 5 राज्यों में मिली करारी हार पर हो रहा है मंथन
पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में करारी शिकस्त के बाद दिल्ली में कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक चल रही है. बैठक की अध्यक्षता पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia gandhi) कर रही हैं.
2-पंजाब में प्रचंड जीत के बाद केजरीवाल और मान ने किया रोड शो
पंजाब में प्रचंड जीत के बाद अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और भगवंत मान (bhagwant mann) ने अमृतसर में रोड शो किया. रोड शो के बाद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के लोगों ने कमाल कर दिया है. अब पंजाब का विकास ही विकास होगा.
3-पंजाब में 16 मार्च को भगवंत मान लेंगे अकेले लेंगे शपथ, मंत्रियों को बाद में दिलाई जाएगी शपथ
पंजाब में भगवंत मान (bhagwant mann) 16 मार्च को CM पद की शपथ लेंगे. .कैबिनेट के लिए चुने जाने वाले मंत्री 16 मार्च के दिन शपथ नहीं लेंगे. उन्हें बाद में शपथ दिलाई जाएगी.
4-यूक्रेन को लेकर पीएम मोदी ने की बैठक, राजनाथ रहे मौजूद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रूस- यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच भारत की सुरक्षा तैयारियों को लेकर रविवार को एक हाई-लेवल मीटिंग की अध्यक्षता की. बैठक के दौरान निर्देश दिया कि खारकीव में मारे गए नवीन शेखरप्पा (Naveen Shekharappa) के पार्थिव शरीर को वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं.
5- आसनसोल से चुनाव लड़ेंगे शत्रुघ्न सिन्हा, TMC ने बनाया प्रत्याशी
टीएमसी ने शत्रुघ्न सिन्हा को लोकसभा उपचुनाव के लिए आसनसोल से उम्मीदवार घोषित करने की घोषणा की. पार्टी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और गायक बाबुल सुप्रियो को विधानसभा उपचुनाव के लिए बालीगंज से उम्मीदवार बनाया है.
6-कांग्रेस अध्यक्ष के लिए G-23 ने सुझाया Mukul Wasnik का नाम
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी के असंतुष्ट नेताओं के समूह G23 ने मुकुल वासनिक को पार्टी का अगला अध्यक्ष बनाने का सुझाव दिया था, जिसे कांग्रेस कार्यसमिति ने स्वीकार नहीं किया. न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी.
7- अशोक गहलोत बोले- राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनना चाहिए
पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की करारी हार के बाद कांग्रेस कार्यसमिति (Congress Working Committee) की अहम बैठक चल रही है. बैठक से पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot)ने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को ही कांग्रेस का अध्यक्ष बनना चाहिए.
8-Saudi Arab ने एक ही दिन में 81 लोगों को फांसी पर चढ़ाया
सऊदी अरब सरकार ने शनिवार को 81 अपराधियों को फांसी पर लटका दिया गया, इनमें से 73 सऊदी नागरिक, सात यमन और एक सीरियाई नागरिक था. रिपोर्ट के मुताबिक, सभी आतंकवाद और दूसरे गंभीर आपराधिक मामलों में दोषी पाए गए थे.
9- बुमराह के आगे श्रीलंका की टीम ने घुटने टेके, पहली पारी में 109 रनों पर सिमटी
श्रीलंका के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मुकाबले में श्रीलंका की टीम पहली इनिंग में महज 109 रनों पर सिमट गई. बुमराह ने भारत की तरफ से सर्वाधिक 5 विकेट लिए.टीम इंडिया ने पहली इनिंग में 252 रन बनाए थे.
10-PM मोदी ने की The Kashmir Files की तारीफ, निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने जताया आभार
'द कश्मीर फाइल्स' की टीम ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल ने अपने ट्विटर हैंडल में लिखा फिल्म के बारे में पीएम मोदी की तारीफों और उनके शब्दों ने इसे और भी खास बना दिया.