Delhi Weather Forecast: राजधानी में और तेज होगी लू की मार, बुधवार से बदलेगा मौसम
तेज हवाओं के चलते दिल्ली-NCR को भीषण लू का सामना करना होगा. मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार को कई इलाके लू की चपेट में रहेंगे और इस दौरान हवा की रफ्तार भी 30 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है. हालांकि बुधवार रात से हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.
Corona in Delhi: दिल्ली में लगातार दूसरे दिन कोरोना के नए मामले 500 के पार, करीब 8 फीसदी पहुंचा पॉजिटिविटी रेट
दिल्ली में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं. शहर में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 501 नये मामले आए हैं. वहीं पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 7.79 प्रतिशत दर्ज की गई. गौरतलब है कि यह संक्रमण दर जनवरी के बाद सबसे ज्यादा है.
Face Masks Mandatory: गुरुग्राम सहित हरियाणा के चार जिलों में मास्क अनिवार्य, चंडीगढ़ में भीड़ वाली जगहों पर पहनने की सलाह
हरियाणा के चार जिलों गुरुग्राम, सोनीपत, फरीदाबाद और झज्जर में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. वहीं, चंडीगढ़ में भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क लगाने की सलाह दी गई है.
Jahangirpuri violence : अब तक 24 आरोपी गिरफ्तार, विहिप और बजरंग दल के खिलाफ भी मामला दर्ज
राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के मौके पर हुई हिंसा मामले में पुलिस अब तक 24 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. इसमें भीड़ पर गोली चलाने वाला सोनू शेख भी शामिल है. इस बीच पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है.
BJP President जेपी नड्डा बोले- भगवा का मतलब भाजपा नहीं, येति नरसिंहानंद जैसे लोगों को नहीं देते बढ़ावा
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि भगवा का मतलब बीजेपी नहीं है और बीजेपी येति नरसिंहानंद जैसे लोगों को बढ़ावा नहीं देती है. उन्होंने कहा- कुछ लोग ऐसा करते हैं जिसे हम सही नहीं मानते. बीजेपी का मतलब है सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबकी कोशिश.
UP में बिना मंजूरी जुलूस-शोभायात्रा पर रोक, CM योगी ने दिया आदेश
जहांगीरपुरी हिंसा को लेकर यूपी सरकार भी सतर्क है. आने वाले दिनों में कई महत्वपूर्ण धार्मिक पर्व और त्योहारों को देखते हुए यूपी में बिना मंजूरी शोभायात्रा और जुलूसों पर रोक लगा दी गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को देर शाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश की कानून-व्यवस्था की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिए.
खरगोन सांप्रदायिक हिंसा पीड़ितों के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने आवंटित किए एक करोड़ रुपये
मध्य प्रदेश के खरगोन शहर में हुआ सांप्रदायिक हिंसा से प्रभावित लोगों के लिए राज्य सरकार ने एक करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. बता दें कि दस अप्रैल को रामनवमी के जुलूस के दौरान खरगोन शहर में सांप्रदायिक हिंसा हुई थी.
Pakistan के नए विदेश मंत्री बनेंगे बिलावल भुट्टो, हिना रब्बानी खार होंगी डिप्टी
पाकिस्तान की नई शहबाज शरीफ सरकार में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो का विदेश मंत्री बनना तय माना जा रहा है. वहीं हिना रब्बानी खार को उप-विदेश मंत्री बनाया जा सकता है.
Ukraine-Russia war : ब्रिटेन का दावा- पुतिन कर सकते हैं परमाणु हमला ! जेलेंस्की बोले- दुनिया तैयार रखे एंटी रेडिएशन दवा
रूस यूक्रेन के बीच चल रहे जंग का आज 55वां दिन है. इस बीच ब्रिटेन ने बड़ा दावा किया है. उसने कहा है कि रूस यूक्रेन पर आज परमाणु अटैक कर सकता है. ब्रिटेन ने यह भी दावा किया है कि रूस टैक्सटाइल हथियार का भी इस्तेमाल कर सकता है.
आखिरी पलों में हारने से बची राजस्थान, चहल के पंजे ने कोलकाता को हराया
IPL के 30वें मैच में गेंदबाज उमेश यादव ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बल्ले से कमाल दिखाने की कोशिश की, लेकिन फेल हो गए. यादव ने आखिरी पलों में 9 गेंद में 21 रन बनाए. इसके बावजूद उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स से 7 रन से हार गई.