COVID Review Meeting: आज PM मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ अहम बैठक
देशभर में कोरोना का ग्राफ एक बार फिर तेजी से ऊपर जा रहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों ने सबकी टेंशन बढ़ा दी है. तनावपूर्ण हालात के बीच प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने आज मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक बुलाई है. तय कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी की यह बैठक दोपहर 12 शुरू होगी.
Corona in Delhi : राजधानी में 24 घंटे में 1204 नए केस दर्ज, एक की मौत
राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी ने एक बार फिर तेजी से अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. दिल्ली में मंगलवार को संक्रमण के 1200 से अधिक नए मामले सामने आए तथा 1 मरीज की मौत हो गई. दिल्ली में अब पॉजिटिविटी रेट 4.64 फीसदी पर आ गया है. दिल्ली में अब कोविड एक्टिव केस भी बढ़कर 4500 के पार निकल गए हैं.
Weather Updates: दिल्ली-NCR में फिर बढ़ेगी गर्मी, गुरुवार से से लू की आशंका
दिल्लीवालों को गुरुवार से एक बार फिर लू का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग का अनुमान है कि गुरुवार से अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. वहीं, शुक्रवार को 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं के साथ धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है. हालांकि, इसका खास असर तापमान पर नहीं पड़ेगा.
Madarsa Adhunikikaran Scheme: यूपी में 7 हजार से ज्यादा मदरसों की जांच
आधुनिक मदरसा योजना से जुड़े मामले में फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार सख्त हो गई है. सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए यूपी के 7 हजार से ज्यादा मदरसों की जांच के आदेश दिए हैं. जांच के तहत अधिकारी मौके पर पहुंचकर हर मदरसे का फिजिकल वैरिफिकेशन करेंगे.
पूर्व राजनयिकों की पीएम मोदी को चिट्ठी, पूछा- आप चुप क्यों हैं ?
देश के 100 से ज्यादा पूर्व राजनयिकों ने सरकार पर नफरत की राजनीति को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है. पीएम नरेंद्र मोदी के नाम लिखे खुले खत में पूर्व राजनयिकों ने कहा है कि देश में नफरत की राजनीति बंद होनी चाहिए. उन्होंने ये भी लिखा कि इस माहौल में आपकी चुप्पी समाज में बहुत बड़े खतरे को जन्म दे सकती है.
Power Supply & Cut: बिजली की मांग ने तोड़ा रिकॉर्ड, 201GW पर पहुंची मांग
देश के कई हिस्सों में बिजली संकट पैदा हो गया है और बिजली में कटौती देखी जा रही है. देश में मंगलवार को बिजली की मांग 201 गीगावॉट के रिकॉर्ड स्तर को पार कर गई जो पिछले साल से ज्यादा है. ऊर्जा मंत्रालय की ओर से यह जानकारी दी गई है.
Uniform Civil Code: मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने बताया अल्पसंख्यक विरोधी
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने समान नागरिक संहिता को असंवैधानिक और अल्पसंख्यक विरोधी बताया है. AIMPLB के महासचिव हज़रत मौलाना ख़ालिद सैफ़ुल्लाह रहमानी ने कहा कि यह मुसलमानों के लिए अस्वीकार्य है.
CEO पराग अग्रवाल की हो सकती है Twitter से छुट्टी
एलन मस्क द्वारा ट्विटर को खरीदने के बाद कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल को लेकर कई तरह की चर्चाएं तेज हो गयी है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने रिसर्च फर्म इक्विलर के हवाले से खबर दी है कि अगर ट्विटर से 12 महीने के अंदर अग्रवाल की छुट्टी होती है तो कंपनी को उन्हें 42 मिलियन डॉलर मुआवजा देना होगा.
कराची में बलोच महिला ने बम से वैन को उड़ाया, 3 चीनी प्रोफेसर्स की मौत
पाकिस्तान में कराची यूनिवर्सिटी के सामने बुर्का पहने एक महिला ने खुद को बम से उड़ा लिया। महिला का निशाना यूनिवर्सिटी में जा रही एक वैन थी. उसमें सवार चीन की तीन महिला प्रोफेसर्स, उनके गार्ड और ड्राइवर की मौत हो गई.
राजस्थान ने जीत की हैट्रिक लगाई, बेंगलुरु को 29 रनों से हराया
IPL के 39वें मैच में राजस्थान ने बेंगलुरु को 29 रन से हरा दिया. बेंगलुरु को जीत के लिए सिर्फ 145 रन बनाने थे, लेकिन टीम 115 रन पर ऑलआउट हो गई। विराट कोहली फिर फ्लॉप रहे और सिर्फ 9 बना पाए।