Corona in India : देश में खतरनाक हो रहा है कोरोना, एक दिन में 3,315 नए केस आए
देश में गुरुवार को 24 घंटे के दौरान मिलने वाले नए कोरोना मामलों की संख्या 11 मार्च के बाद सबसे ज्यादा रही. रात 11 बजे तक देश में 3315 नए केस मिल चुके थे. दिल्ली में सबसे ज्यादा 1490 नए मामले मिले, जबकि हरियाणा दूसरे और केरल तीसरे नंबर पर है. राजस्थान में भी एक दिन में 18% नए केस बढ़ गए हैं. इस दौरान 49 लोगों की मौत महामारी के कारण हो गई, लेकिन 2455 लोग ठीक हुए हैं.
Weather Forecast : मई में 48 डिग्री के थपेड़े झेलने को रहें तैयार, 10 राज्यों में अलर्ट
देश के करीब 70 प्रतिशत हिस्से की 80 फीसदी आबादी भीषण गर्मी से झुलस रही है. आने वाले समय में गर्मी और परेशानी बढ़ाएगी। मई में तापमान 48 डिग्री तक पहुंच सकता है. इसके साथ ही 10 राज्यों उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, बिहार, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और झारखंड के लिए अलर्ट जारी किया गया है.
Power Crisis : कई राज्यों में गहराया बिजली संकट, 2 से 8 घंटे की हो रही कटौती
देश के कई राज्यों में बिजली संकट गहरा गया है. बिजली संयंत्रों में कम उत्पादन के बीच राज्य भारी मांग को पूरा करने के लिए जूझ रहे हैं. जम्मू-कश्मीर से लेकर आंध्र प्रदेश तक उपभोक्ताओं को दो घंटे से आठ घंटे तक की बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है.
Maharashtra News : भीमा कोरेगांव हिंसा मामले में शरद पवार को भेजा गया समन
Summons sent to Sharad Pawar: कोरेगांव-भीमा जांच आयोग ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार को महाराष्ट्र के पुणे जिले में युद्ध स्मारक पर जनवरी 2018 में हुई हिंसा के संबंध में अपना बयान दर्ज कराने के लिए पांच और छह मई को उसके समक्ष पेश होने का निर्देश दिया है.
Raj Thakrey को औरंगाबाद में कर्फ्यू के बीच मिली रैली की अनुमति, लेकिन शर्तें लागू
लाउडस्पीकर विवाद के बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे को औरंगाबाद में रैली की अनुमति मिल गई है. कड़ी शर्तों के साथ 1 मई को ठाकरे को सांस्कृतिक क्रीड़ा मैदान मंडल मैदान में बैठक की इजाजत दे दी है.
यूपी में तय स्थानों पर ही पढ़ सकेंगे नमाज, अब तक 21 हजार लाउडस्पीकर उतारे गए
उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को केंद्रीय सुरक्षा बलों की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अलविदा की नमाज़ पहले से तय स्थानों पर होगी. किसी भी नए अथवा सार्वजनिक स्थान पर इसकी इजाजत नहीं दी जाएगी.
मैं भी चाहता था कि Mayawati पीएम बनें, BSP सुप्रीमो के आरोपों का Akhilesh का जवाब
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बसपा सुप्रीमो मायावती के आरोपों का जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि मैं इस बयान से खुश हूं. मैं भी यही चाहता था कि मायावती PM बनें. साल 2019 के लोकसभा चुनावों मे हमने गठबंधन इसी के लिए बनाया था.
Ammonia Gas Leak: हरियाणा के झज्जर में गैस लीक होने से रिहाइशी इलाकों में भारी अफरातफरी
हरियाणा के झज्जर शहर में कल रात 10 बजे के करीब एक बड़ा हादसा हो गया. दरअसल यहां के बेरी गेट क्षेत्र में स्थित कत्था फैक्टरी में अमोनियां गैस के सिलिंडर से निकल रही पाइप लीक होने पर रिसाव हो गया. रिसाव होने से रिहाइशी इलाकों में भारी अफरातफरी मचगई. यहां अब कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं.
यात्री ट्रेनों के 670 फेरे रद्द करेगी भारतीय रेलवे, 'कोयला संकट' के चलते उठाया बड़ा कदम
कोयले की कमी को लेकर गहराते संकट के बीच, भारतीय रेलवे बड़ा कदम उठा रही है. रेल मंत्रालय ने 24 मई तक यात्री ट्रेनों के लगभग 670 फेरों को रद्द करने की अधिसूचना जारी की है. इनमें से 500 से अधिक यात्राएं लंबी दूरी की मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए हैं
कुलदीप KKR पर लगातार दूसरी बार भारी, दिल्ली कैपिटल्स की जीत
IPL के 41वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 4 विकेट से हरा दिया. KKR के खिलाफ पिछले मैच में 4 विकेट लेने वाले कुलदीप यादव ने इस मैच में भी 14 रन पर 4 विकेट चटकाए. इसके बावजूद श्रेयस अय्यर और नीतिश राणा की पारी की बदौलत KKR नौ विकेट पर 146 रन बनाने में सफल रही. जवाब में डेविड वार्नर और पॉवेल की पारियों से दिल्ली 1 ओवर पहले ही जीत गई.