रामनवमी पर जेएनयू में बड़ा बवाल, नॉन-वेज फूड को लेकर भिड़े एबीवीपी और लेफ्ट के छात्र
जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में रामनवमी के दिन बड़ा बवाल हो गया. कैंपस में रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और वामपंथी (लेफ्ट) छात्र संगठन आपस में भिड़ गए. लेफ्ट विंग के छात्रों ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर नॉन-वेज फूड खाने से रोकने का आरोप लगाया है तो वहीं, एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने लेफ्ट विंग के छात्रों पर हॉस्टल में पूजा करने से रोकने का आरोप लगाया है.
रामनवमी पर देश के कई राज्यों में हिंसक झड़प, शोभायात्रा के दौरान गुजरात, मध्य प्रदेश और बंगाल में हंगामा
रामनवमी पर देश के कई राज्यों में हिंसक झड़प की खबर सामने आ रही है. गुजरात, मध्य प्रदेश, झारखंड और बंगाल में शोभायात्रा के दौरान भारी हंगामा हुआ है. बंगाल के हावड़ा में शोभायात्रा में पथराव किया गया. वहीं गुजरात के साबरकांठा में भी दो गुटों के बीच मारपीट के बाद हिम्मतनगर में धारा 144 लागू की गई है.
कुतुब मीनार परिसर में 27 प्राचीन मंदिरों का पुनर्निर्माण और शुरू हो पूजा-पाठ : VHP
अब विश्व हिंदू परिषद ने सरकार से कुतुब मीनार परिसर में 27 प्राचीन मंदिरों का पुनर्निर्माण और हिंदू रीति-रिवाजों के साथ पूजा शुरू कराने की मांग की है. विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील बंसल ने आरोप लगाते हुए कहा कि भगवान गणेश की तरह और भी मूर्तियों को जमीन पर रखा गया है.
पाकिस्तान में नए पीएम का फैसला आज, शरीफ के कश्मीर पर विवादित बोल
पाकिस्तान में शनिवार देर रात इमरान खान को अविश्वास प्रस्ताव के जरिए प्रधानमंत्री पद से हटा दिया गया. अब नए प्रधानमंत्री के लिए आज सोमवार को नामांकन जमा होंगे. इससे पहले रविवार को शरीफ ने विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा- कश्मीर का विवाद सुलझे बिना भारत के साथ पाकिस्तान के रिश्ते नहीं सुधर सकते हैं.
राहत भरा सोमवार: लगातार पांचवें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में नहीं हुआ बदलाव
सोमवार लगातार 5वां दिन है, जब कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इससे पहले एक अप्रैल को कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था. इससे पहले बुधवार को 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी. आज भी देशभर में बुधवार की कीमतें ही प्रभावी हैं.
गोरखनाथ मंदिर हमला: एनआईए ने की मुर्तजा से पूछताछ, जल्द केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंपेगी रिपोर्ट
गोरखनाथ मंदिर में तैनात पीएसी जवानों पर हमला करने वाले मुर्तजा से रविवार को एनआई ने पूछताछ की। माना जा रहा है कि जांच एजेंसी जल्द ही अपनी रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंप देगी.
बिहार : 60 फुट लंबे पुल की चोरी का 'मास्टरमाइंड' गिरफ्तार, दो सरकारी अधिकारी सहित 8 आरोपी पकड़े गए
बिहार में 60 फुट लंबे लोहे के पुल को अवैध रूप से तोड़कर चुरा ले जाने के आरोप में दो सरकारी अधिकारियों समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.
शंघाई में सख्त लॉकडाउन से परेशान हुई जनता, भीड़ ने खाना लूटा
चीन की आर्थिक राजधानी शंघाई में अब तक के सबसे बड़े कोरोना विस्फोट के कारण सख्त लॉकडाउन लागू है. करीब 7 दिन से लागू लॉकडाउन के कारण शहर की 2.60 करोड़ की आबादी का सब्र शुक्रवार रात को टूट गया. बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर गए और उन्होंने सप्लाई पाइंट पर डिस्ट्रीब्यूशन के लिए रखे गए फूड बॉक्स लूट लिए.
Biden Modi Meet: आज PM मोदी से बात करेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन, कई मुद्दों पर होगी चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज यानी सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन वर्चुअल बैठक करने वाले हैं. खबर है कि ये बैठक आज शाम 7:30 से 8 बजे के बीच होगी. व्हाइट हाउस के मुताबिक, मोदी के साथ मुलाकात के दौरान बाइडेन रूस-यूक्रेन युद्ध का मुद्दा भी उठाएंगे.
IPL में राजस्थान ने रोका लखनऊ का विजय रथ, दिल्ली ने कोलकाता को हराया
IPL के 20वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स का विजय रथ रोक दिया. राजस्थान ने लखनऊ को आखिरी ओवर के रोमांच में 3 रन से हराया. इससे पहले हुए मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 44 रन से हरा दिया.