Jahangirpuri Violence: जहांगीरपुरी हिंसा के बाद आज पहली जुमे की नमाज
पिछले शनिवार को जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के बाद आज पहला जुमा है. लिहाजा जुमे की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट पर है. जहांगीरपुरी में CCTV कैमरों से निगरानी की जा रही है. पुलिस यहां एक अस्थाई निगरानी स्टेशन भी तैयार करेगी. दूसरी तरफ हालात को देखते हुए मस्जिद से जुम्मे की नमाज में बच्चों को ना लाने की अपील की है.
Corona In Delhi: दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस 3 हजार के पार
दिल्ली में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 3 हजार के पार चली गई है, जो काफी चिंता का विषय है. दिल्ली के LNJP अस्पताल में कोरोना के 7 मरीज भर्ती हैं, इनमें से दो बच्चे भी हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें एक बच्चा महज 4 महीने का ही है जो ऑक्सीजन सपोर्ट पर है.
दिल्ली कोरोना वैक्सीन की Booster Dose मुफ्त लगेगी
दिल्ली सरकार ने गुरुवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि कोरोनावायरस (Coronavirus) वैक्सीन की बूस्टर डोज़ (Booster) सरकारी टीकाकरण (Vaccination) केंद्रों पर मुफ्त लगाई जाएगी. दिल्ली सरकार ने लिखित आदेश जारी किया है.
दिल्ली पहुंचे बोरिस जॉनसन, PM मोदी से वार्ता आज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के बीच शुक्रवार को होने वाली बैठक में भारत आर्थिक भगोड़ों विजय माल्या एवं नीरव मोदी के प्रत्यर्पण का मुद्दा उठा सकता है. भारतीय बैंकों के साथ हजारों करोड़ का घोटाला करने वाले दोनों ब्रिटेन में मौजूद हैं.
Himachal News : जेपी नड्डा का रोड शो आज, क्यूआर कोड बताएगा कौन विधायक लाया कितनी भीड़
जेपी नड्डा की चुनावी जनसभा में भाजपा का कौन विधायक और पूर्व विधायक लोगों की कितनी भीड़ लाता है, इसका रिकॉर्ड रखा जाएगा. विधायक और पूर्व विधायक जिन गाड़ियों में अपने समर्थकों को लाएंगे, उस गाड़ी पर भाजपा ने क्यूआर कोड लगाया है।
आततायी सोच के सामने चट्टान थे गुरु तेगबहादुर : PM मोदी
PM मोदी गुरु तेगबहादुर साहब के 400वें प्रकाश पर्व पर लाल किले में हुए कार्यक्रम में शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने औरंगजेब जैसे अत्याचारियों ने अनेकों सिर धड़ से अलग किए, लेकिन हमारी आस्था को अलग नहीं कर सके. आततायी सोच के सामने गुरु तेगबहादुर जी चट्टान बनकर खड़े हो गए थे.
कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान शहीद, 4 घायल
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया है और चार जवान घायल हुए हैं. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार मुठभेड़ जम्मू के सुंजवान इलाके में हो रही है.
6 करोड़ लोग चुनेंगे कांग्रेस का अगला अध्यक्ष, सदस्यता अभियान पूरा
पार्टी संगठनात्मक चुनाव के लिए भी पूरी तरह तैयार है. छह करोड़ से अधिक कांग्रेस सदस्यों ने इसके लिए अपना नामांकन कराया है. कांग्रेस केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि अब पार्टी में तय कार्यक्रम के मुताबिक चुनाव कराए जाएंगे.
रोमांचक मैच में धोनी ने चेन्नई को जीत दिलाई
IPL के 33वें मैच में चेन्नई ने मुंबई को 3 विकेट से हरा दिया. चेन्नई को जीत के लिए 156 रन और आखिरी ओवर में 17 रनों की जरूरत थी. एमएस धोनी ने आखिरी 4 गेंदों पर 16 रन बनाकर चेन्नई को जीत दिला दी. उन्होंने 13 गेंदों पर 28 रन बनाए. चेन्नई की 7 मैचों में ये दूसरी जीत है.
अमेरिका ने यूक्रेनियों के खोले अपने दरवाजे
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेनी शरणार्थी के लिए एक नए कार्यक्रम की घोषणा की, जिसे "यूनाइट फॉर यूक्रेन" नाम दिया गया है. यह शरण चाहने वाले यूक्रेनी शरणार्थियों को यूरोप से सीधे संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रवेश लेने में सक्षम बनाता है. उन्होंने एक बयान में कहा कि यह कार्यक्रम तेज होगा. इसे सुव्यवस्थित किया जाएगा.