Top 10 News Headlines Today : editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइन्स के साथ रख पाएंगे अपडेट. जानिए एक क्लिक पर देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें
देश में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है , गुरुवार को जारी कोरोना के नए मामलों में जबरदस्त उछाल देखा गया है. भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में करीब 16 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है.स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान 19,893 नए केस मिले हैं. पिछले दिन के मुकाबले आज करीब ढाई हज़ार नए केस आए हैं
अमेरिका ने मंकीपॉक्स के प्रकोप को सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित कर दिया है. मंकीपॉक्स के बढ़ते मामलों को देखते हुए बाइडेन प्रशासन ने ये फैसला लिया. अमेरिका में मकीपॉक्स के 6600 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं.
जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने की चौथी वर्षगांठ से ठीक पहले आंतकियों ने बड़े हमले को अंजाम दिया है. आतंकियों ने पुलवामा के गदूरा इलाके में ग्रेनेड फेंककर गैर कश्मीरी मजदूरों को निशाना बनाया. बताया जा रहा है कि आतंकी हमले में एक मजदूर की मौत हो गई है, जो बिहार का रहने वाला था
गुरुवार को चार दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंची पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगी. पीएम से मुलाकात के दौरान ममता राज्य के बकाया जीएसटी समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर सकती हैं. इसके अलाव वो अपने इस दौरे के दौरान कई वरिष्ठ विपक्षी नेताओं से मिल सकती हैं.
नेशनल हेराल्ड मामले में ED ने गुरुवार को कांग्रेस नेता के मल्लिकार्जुन खड़गे से 7 घंटे तक पूछताछ की. ईडी ने खड़गे से यंग इंडियन के पूर्व कर्मचारियों के वेतन और व्यावसायिक गतिविधियों के बारे में पूछताछ की. इस बीच कांग्रेस नेताओं ने बदले की कार्रवाई का आरोप लगाया है. जयराम रमेश ने कहा कि यह मोदी सरकार के राजनीतिक प्रतिशोध की पराकाष्ठा है!
अमेरिकी संसद के निचले सदन की स्पीकर नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा के बाद, चीन और ताइवान के बीच तनाव चरम पर है. पेलोसी के ताइवान से रवाना होते ही चीन के 27 लड़ाकू विमान ताइवान के एयर स्पेस में घुस गए. चीन ने ताइवान की सीमा के पास समुद्री इलाके में अपनी सेना को युद्धाभ्यास के लिए उतार दिया है. इस बीच ताइवान की राष्ट्रपति ने कहा है कि ताइवान इस विवाद को नहीं बढ़ाना चाहता है, लेकिन हर कीमत पर अपने लोकतंत्र की रक्षा करेगा.
पात्रा चॉल घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में EDके रडार पर आए शिवसेना नेता संजय राउत को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का साथ मिला है. प्रियंका गांधी ने गुरुवार को कहा कि राउत और उनके परिवार पर इसलिए हमला किया जा रहा है क्योंकि वह भारतीय जनता पार्टी की छल-कपट की राजनीति से नहीं डरते.
केरल में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, मौसम विभाग ने गुरुवार को 8 अगस्त तक आठ जिलों के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया. बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात हैं, वहीं भूस्खलन के कारण कई जगहों पर सड़कें धंस गई हैं. पीड़ितों को राहत शिविरों में पहुंचाया गया है.
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के सातवें दिन भारत की झोली में एक सिल्वर मेडल आया, जो मुरली श्रीशंकर ने लॉन्ग जंप में दिलाया. इसके साथ ही बॉक्सिंग में देश के लिए कई मेडल पक्के हो चुके हैं. भारत के अब कुल 19 मेडल हो गए हैं और वह मेडल टैली में सातवें नंबर पर काबिज है.
एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर, रश्मिका मंदाना और एक्टर दुलकर सलमान की आने वाली फिल्म 'सीता रामम' के प्री-रिलीज इवेंट पर एक्टर प्रभास ने एक्ट्रेस रश्मिका की तारीफ की. प्रभास ने कहा, हमारे पास रश्मिका है, जो मोस्ट वांटेड हीरोइन है. हमारे पास एक बड़ी स्टार कास्ट भी है.