Top 10 News Headlines Today : editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइन्स के साथ रख पाएंगे अपडेट. जानिए एक क्लिक पर देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें
देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 जुलाई को ‘आई2यू2′ समूह की बैठक में हिस्सा लेंगे. भारत के अलावा इस ग्रुप में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, इजराइल के प्रधानमंत्री यायर लापिड, यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यान भी शामिल होंगे. वर्चुअली रूप से आयोजित होने वाला ये आई2यू2 का पहला लीडर्स समिट होगा. जिसमें पानी, ऊर्जा, परिवहन, अंतरिक्ष, स्वास्थ्य और खाद्य सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में सयुंक्त निवेश की चर्चा हो सकती है.
गुरुवार से सावन का पवित्र महीना शुरू हो रहा है. सुबह से ही अलग-अलग राज्यों में लोग भोलेनाथ की पूजा के लिए मंदिरों में जुट रहे हैं. साथ ही बड़ी संख्या में कावड़िये गंगा जल लेने के लिए हरिद्वार निकलेंगे. जिसे देखते हुए यूपी-उत्तराखंड में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
श्रीलंका में गोटाबाया राजपक्षे और सरकार के खिलाफ व्यापक विरोध के बीच देशव्यापी कर्फ्यू लगा दिया है . हालांकि ये गुरुवार सुबह तक के लिए थी. इस बीच राष्ट्रपति विक्रमसिंघे ने स्पीकर से कहा है कि वो प्रधानमंत्री मनोनीत करें.
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए द्रौपदी मुर्मू का समर्थन मजबूर होकर दिया. विपक्ष के राष्ट्रपति पद उम्मीदवार और पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने आरोप लगाया है. गुवाहाटी में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि वो किसी राजनीतिक दल से नहीं, बल्कि केंद्र सरकार की ताकत से लड़ रहे हैं.
पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने पाकिस्तान के एक जर्नलिस्ट के आरोपों पर कहा है कि मैं उससे कभी नहीं मिला. उन्होंने बयान जारी कर कहा कि पाक पत्रकार को न ही बुलाया और न ही कभी मुलाकात की. पाक पत्रकार नुसरत मिर्जा ने अंसारी पर खुफिया जानकारी देने का आरोप लगाया है.
महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश ने कहर बरपा रखा है, और फिलहाल यहां लोगों को इससे राहत नहीं मिलनेवाली है. मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के 11 जिलों में 14 जुलाई के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. महाराष्ट्र के अलावा , गुजरात, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश की नदियां भी उफान पर है और कई दिनों से हो रही तेज बारिश ने परेशानी बढ़ा दी है.
18 साल से ऊपर के सभी लोगों को देश में कोरोना का बूस्टर डोज मुफ्त मिलेगा. सभी सरकारी अस्पतालों में 15 जुलाई से बूस्टर या प्रिकॉशन डोज लगवाया जा सकेगा. हालांकि फ्री डोज अगले 75 दिन के लिए ही उपलब्ध होगा.
भारतीय मूल के ब्रिटिश नेता ऋषि सुनक पीएम पद के लिए कंजरवेटिव पार्टी में सबसे आगे चल रहे हैं. एलिमिनिशेन राउंड की वोटिंग में 88 यानी 25% वोट के साथ ऋषि सुनक टॉप पर हैं. हालांकि, लेकिन उनके सामने ब्रिटिश सांसदों का समर्थन जुटाने की चुनौती है.
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली चोट के चलते इंग्लैंड के खिलाफ होने वाला दूसरा वनडे मुकाबला भी मिस कर सकते हैं. विराट को तीसरे टी-20 मुकाबले के दौरान चोट लगी थी, जिसके बाद वह पहले वनडे में मैदान पर नहीं उतर सके थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक कोहली अपनी ग्रोइन इंजरी से अभी तक पूरी तरह से नहीं उबर सके हैं.
हाल ही में शहनाज़ गिल ने गांव के खेतों में अपना वक्त बिताया, जिसका वीडियो उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल से शेयर किया है. वीडियो में शहनाज खेत में धान बोती दिख रही हैं. वो किसानों से कहती है, खाना खाकर जाउंगी. जबकि, खेत से निकलते वक्त उनके स्लीपर पर मिट्टी लग जाती है. जिसपर वो बड़े ही फनी अंदाज़ में कहती हैं कि मेरी चप्पल करोड़ो में बिकेगी.