Morning News Brief: श्रीलंका में कर्फ्यू, सावन का महीना आज से शुरू...देखें TOP 10

Updated : Jul 14, 2022 13:22
|
Editorji News Desk

Top 10 News Headlines Today : editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइन्स के साथ रख पाएंगे अपडेट. जानिए एक क्लिक पर देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें

देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें

I2U2 क्वाड की पहली शिखर बैठक आज, पीएम मोदी भी लेंगे हिस्सा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 जुलाई को ‘आई2यू2′ समूह की बैठक में हिस्सा लेंगे. भारत के अलावा इस ग्रुप में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, इजराइल के प्रधानमंत्री यायर लापिड, यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यान भी शामिल होंगे. वर्चुअली रूप से आयोजित होने वाला ये आई2यू2 का  पहला लीडर्स समिट होगा. जिसमें पानी, ऊर्जा, परिवहन, अंतरिक्ष, स्वास्थ्य और खाद्य सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में सयुंक्त निवेश की चर्चा हो सकती है.


आज से सावन शुरू, कांवड़ यात्रा को लेकर यूपी- उत्तराखंड में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

गुरुवार से सावन का पवित्र महीना शुरू हो रहा है. सुबह से ही अलग-अलग राज्यों में लोग भोलेनाथ की पूजा के लिए मंदिरों में जुट रहे हैं. साथ ही बड़ी संख्या में कावड़िये गंगा जल लेने के लिए हरिद्वार निकलेंगे. जिसे देखते हुए यूपी-उत्तराखंड में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 

Sri lanka Crisis: श्रीलंका में लगा देशव्यापी कर्फ्यू ,स्पीकर से प्रधानमंत्री मनोनीत करने की अपील  

श्रीलंका में गोटाबाया राजपक्षे और सरकार के खिलाफ व्यापक विरोध के बीच देशव्यापी कर्फ्यू लगा दिया है . हालांकि ये गुरुवार सुबह तक के लिए थी. इस बीच राष्ट्रपति विक्रमसिंघे ने स्पीकर से कहा है कि वो प्रधानमंत्री मनोनीत करें.

उद्धव ठाकरे ने दबाव में दिया द्रौपदी मुर्मू को समर्थन, यशवंत सिन्हा का आरोप

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए द्रौपदी मुर्मू का समर्थन मजबूर होकर दिया. विपक्ष के राष्ट्रपति पद उम्मीदवार और पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने आरोप लगाया है. गुवाहाटी में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि वो किसी राजनीतिक दल से नहीं, बल्कि केंद्र सरकार की ताकत से लड़ रहे हैं.

पूर्व उपराष्ट्रपति ने पाक पत्रकार के आरोपों को किया खारिज, कहा- मैं उससे कभी नहीं मिला

पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने पाकिस्तान के एक जर्नलिस्ट के आरोपों पर कहा है कि मैं उससे कभी नहीं मिला. उन्होंने बयान जारी कर कहा कि पाक पत्रकार को न ही बुलाया और न ही कभी मुलाकात की. पाक पत्रकार नुसरत मिर्जा ने अंसारी पर खुफिया जानकारी देने का आरोप लगाया है.

महाराष्ट्र के 11 जिलों में रेड अलर्ट, गुजरात, कर्नाटक में बाढ़ का कहर

महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश ने कहर बरपा रखा है, और फिलहाल यहां लोगों को इससे राहत नहीं मिलनेवाली है. मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के 11 जिलों में 14 जुलाई के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. महाराष्ट्र के अलावा , गुजरात, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश की नदियां भी उफान पर है और कई दिनों से हो रही तेज बारिश ने परेशानी बढ़ा दी है.

Corona Booster Dose: 15 जुलाई से मुफ्त लगेगी कोरोना बूस्टर डोज

18 साल से ऊपर के सभी लोगों को देश में कोरोना का बूस्टर डोज मुफ्त मिलेगा. सभी सरकारी अस्पतालों में 15 जुलाई से बूस्टर या प्रिकॉशन डोज लगवाया जा सकेगा. हालांकि फ्री डोज अगले 75 दिन के लिए ही उपलब्ध होगा.

ब्रिटिश के प्रधानमंत्री बनेंगे भारतीय मूल के ऋषि सुनक?​​​​​​​​​​​​  रेस में सबसे आगे 

भारतीय मूल के ब्रिटिश नेता ऋषि सुनक पीएम पद के लिए कंजरवेटिव पार्टी में सबसे आगे चल रहे हैं. एलिमिनिशेन राउंड की वोटिंग में 88 यानी 25% वोट के साथ ऋषि सुनक टॉप पर हैं. हालांकि, लेकिन उनके सामने ब्रिटिश सांसदों का समर्थन जुटाने की चुनौती है.

खराब फॉर्म के साथ इंजरी ने भी बढ़ाई Virat Kohli की मुश्किलें, दूसरा वनडे भी मिस कर सकते हैं पूर्व कप्तान

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली चोट के चलते इंग्लैंड के खिलाफ होने वाला दूसरा वनडे मुकाबला भी मिस कर सकते हैं. विराट को तीसरे टी-20 मुकाबले के दौरान चोट लगी थी, जिसके बाद वह पहले वनडे में मैदान पर नहीं उतर सके थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक कोहली अपनी ग्रोइन इंजरी से अभी तक पूरी तरह से नहीं उबर सके हैं. 

Shehnaaz Gill खेत में धान बोती आईं नज़र, मौसम का लुत्फ उठाते हुए निकलीं ट्रैकिंग पर

हाल ही में शहनाज़ गिल ने गांव के खेतों में अपना वक्त बिताया, जिसका वीडियो उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल से शेयर किया है. वीडियो में शहनाज खेत में धान बोती दिख रही हैं. वो किसानों से कहती है, खाना खाकर जाउंगी. जबकि, खेत से निकलते वक्त उनके स्लीपर पर मिट्टी लग जाती है. जिसपर वो बड़े ही फनी अंदाज़ में कहती हैं कि मेरी चप्पल करोड़ो में बिकेगी.

Virat KohliSri Lanka crisis

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?