Morning News Brief: यंग इंडिया पर घमासान, CWG में भारत को मेडल ही मेडल...देखें TOP 10

Updated : Aug 04, 2022 13:21
|
Editorji News Desk

Top 10 News Headlines Today : Editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइन्स के साथ रख पाएंगे अपडेट. जानिए एक क्लिक पर देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें

ED ने 'यंग इंडिया' के दफ्तर को किया सील, आज संसद में फिर हंगामा के आसार

संसद में आज फिर हंगामा के आसार हैं. नेशनल हेराल्ड केस मामले में यंग इंडिया के दफ्तर को सील करने की ईडी की कार्रवाई को लेकर विपक्ष में खासा रोष है. विपक्ष आज दोनों सदनों में इस मुद्दे को उठाने की तैयारी में है. साथ ही सोनिया गांधी के निवास 10 जनपथ के बाहर दिल्ली पुलिस तैनाती को लेकर भी विपक्ष ने केंद्र पर हमला बोला है.दोनों मुद्दों पर चर्चा के लिए कांग्रेस ने अपने सभी सांसदों की सुबह 9.45 बजे बैठक भी बुलाई है. 

Monkeypox: दिल्ली में मंकीपॉक्स का चौथा केस, अब 31 साल की महिला हुई संक्रमित

दिल्ली में बुधवार को मंकीपॉक्स का एक और मामला सामने आया है. खबर है कि 31 साल की एक नाइजीरियन महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है, और ये देश में मंकीपॉक्स से पॉजिटिव होने वाली पहली महिला है. इसी के साथ यह दिल्ली में मंकीपॉक्स का चौथा मामला है. देश में अब तक कुल नौ लोग पॉजिटिव पाए जा चुके हैं, इनमें केरल में 5 केस सामने आए हैं. 

Corona Cases in Delhi: दिल्ली में कोरोना के 2000 से ज्यादा केस, 5 की मौत

देश की राजधानी दिल्ली  में कोरोना फिर तेजी से बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. जिसके बाद सरकार ने अलर्ट जारी किया है. पॉजिटिविटी रेट भी पहले से बढ़कर 11.64 फीसदी हो गया है. दिल्ली सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 2073 कोरोना के नए केस दर्ज किए गए हैं. वहीं इस दौरान कोरोना से 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं 1437 कोरोना मरीज एक दिन में ठीक हुए हैं

दिल्ली में शराब की किल्लत! 16 जोन के वेंडरों ने लौटाया लाइसेंस

 दिल्ली में एक महीने के एक्सटेंशन के बावजूद शराब की दुकान चलाने वाले वेंडर अपने लाइसेंस लौटा रहे हैं. अब तक 32 में से 16 जोन के वेंडरों ने अपने लाइसेंस लौटा दिए हैं. जिससे शराब की दुकानें बंद होती जा रहीं हैं. 31 जुलाई तक 468 दुकानें थीं, लेकिन 2 अगस्त तक सिर्फ 343 दुकानें ही बची हैं. 

सीएम योगी से रामगोपाल यादव की मुलाकात पर बहू अपर्णा यादव ने साधा निशाना

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव की मुलाकात पर वो अपने ही घर में घिर गए हैं. पहले भाई शिवपाल सिंह यादव ने हमला किया तो अब बहू अपर्णा यादव ने निशाना साधा है. रामगोपाल की सीएम योगी से मांग को लेकर अपर्णा ने कहा कि यूपी में कानून का राज है और न्याय व्यवस्था सभी के लिए बराबर है.

संजय राउत को जेल या बेल? ED रिमांड खत्म होने के बाद आज कोर्ट में पेशी

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत की ईडी हिरासत आज खत्म हो रही है. उन्हें आज ईडी की विशेष कोर्ट में पेश किया जाएगा. बता दें को ईडी ने मुंबई के पात्रा चॉल घोटाला मामले में रविवार रात राउत को गिरफ्तार कर लिया था.

SSC Scam: कोर्ट ने पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी की ईडी हिरासत दो दिन और बढ़ाई

शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी अब 5 अगस्त तक ईडी की हिरासत में रहेंगे. कोलकाता की विशेष अदालत ने दोनों की ईडी हिरासत 2 दिनों के लिए बढ़ा दी है. इससे पहले ईडी ने बुधवार को पार्थ चटर्जी की चार दिनों और अर्पिता मुखर्जी की भी तीन दिनों की हिरासत मांगी थी.

14 महीने बाद ममता कैबिनेट का विस्तार, 9 कैबिनेट मंत्रियों ने शपथ ली

पश्चिम बंगाल में 14 महीने बाद बुधवार को ममता कैबिनेट का दूसरी बार विस्तार हुआ। 9 नए मंत्रियों ने शपथ ली। इनमें 7 कैबिनेट और 2 स्वतंत्र प्रभार मंत्री हैं. ममता ने विधानसभा चुनाव के बाद सितंबर 2021 में भाजपा छोड़कर TMC में आए पूर्व सांसद बाबुल सुप्रियो को भी मंत्री बनाया है

जूडो में भारत का शानदार प्रदर्शन, दो सिल्वर समेत तीन पदक मिले

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है. भारतीय जूडो खिलाड़ी तूलिका मान ने जूडो में सिल्वर मेडल हासिल किया है. जूडो के 78+ किलो भारवर्ग में तूलिका ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया. इस इवेंट में भारत का ये तीसरा मेडल है.इससे पहले सुशीला देवी ने सिल्वर और विजय कुमार ने ब्रॉन्ज जीता था. भारत के पास अब तक 18 आ गए हैं जिसमें 5 गोल्ड, 6 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज हैं

फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के समर्थन में बॉलीवुड की कई हस्तियां 

फिल्म लाल सिंह चड्ढा के बायकॉट की मांग के बीच आमिर खान के समर्थन में भी बॉलीवुड खड़ा हो रहा है. एक्टर मिलिंद सोमन (Milind Soman) और निर्देशक राहुल ढोलकिया(Rahul Dholakia) ने न सिर्फ फिल्म का समर्थन किया है बल्कि ट्रोलर्स को भी करारा जवाब दिया है.

Monkey PoxED CustodyTop 10 NewsMorning News BriefTop 10

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?