Top 10 News : दिल्ली में 8 मई से हीटवेव की चेतावनी...कश्मीर में इसी साल चुनाव संभव

Updated : May 06, 2022 08:02
|
Editorji News Desk

Assembly elections: गुजरात-हिमाचल के साथ हो सकते हैं जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव

जम्मू-कश्मीर में परिसीमन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब यहां विधानसभा चुनाव कराने का रास्ता साफ हो गया है. इस वर्ष के अंत में हिमाचल प्रदेश और गुजरात में विधानसभा के चुनाव होने हैं. ऐसे में इन राज्यों के साथ ही जम्मू-कश्मीर में भी चुनाव हो सकते हैं.

Gyanvapi Masjid:  आज से ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का सर्वे और वीडियोग्राफी, दोनों पक्षों में तनातनी

ज्ञानवापी मस्जिद परिसर का सर्वे आज दोपहर 3 बजे से होगा. मस्जिद के दोनों तहखानों का भी सर्वे होगा, इनमें से एक तहखाने की चाभी प्रशासन के पास और दूसरे की चाभी मस्जिद पक्ष के पास है. इस पूरे सर्वे में तीन से चार दिन का समय लगने का अनुमान है.

देश में 10 दिन पहले आएगा मानसून, 21 मई को केरल पहुंचने की संभावना

इस साल मानसून तय वक्त से 10 दिन पहले आ सकता है. यूरोपियन सेंटर फॉर मीडियम-रेंज वेदर फोरकास्ट के मुताबिक, 20 या 21 मई को यह केरल पहुंच सकता है. अमूमन केरल में मानसून जून के पहले हफ्ते में आता है. इसके बाद यह देश के बाकी हिस्सों में पहुंचता है.

Weather Update: राजस्थान में 7 मई तो दिल्ली-यूपी में 8 मई से हीटवेव की चेतावनी

 उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में हीटवेव एक बार फिर जोर पकड़ सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि 7 मई से उत्तर-पश्चिम भारत में और 8 मई से मध्य भारत में हीटवेव का एक नया दौर शुरू हो सकती है.   

ये भी पढ़ें:  WHO on Corona Death: 'इंडिया में कोरोना से 47 लाख लोगों की मौत हुई' WHO के दावे पर भारत ने दागे सवाल

Char Dham Yatra 2022: बम भोले की गूंज के साथ खुला केदारनाथ का कपाट, CM पुष्कर धामी रहे मौजूद

बम भोले की गूंज के साथ एक बार फिर बाबा केदारनाथ के पट खुल गए हैं. मंदिर के रावल ने बाबा की डोली लेकर अंदर प्रवेश किया. इसके साथ ही सुबह छह बजकर पच्चीस मिनट पर आम श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिये गए हैं. इस दौरान CM पुष्कर धामी भी मौजूद रहें और पूजा आर्चना की.

कोरोना से मौतों पर झूठे हैं WHO के दावे? आंकड़ों को चुनौती देगा भारत

भारत ने कोरोना से हुई मौतों को लेकर WHO के आंकड़ों को चुनौती देने का फैसला किया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इन आंकड़ों को विश्व स्वास्थ्य महासभा और अन्य मंचों पर चुनौती दी जाएगी. मंत्रालय ने कहा, आंकड़ों की गणना के लिए जो प्रक्रिया अपनाई गई, वह दोषपूर्ण है

बीजेपी में नहीं जायेंगे शिवपाल यादव, कहा- अब खुलकर मोर्चा खोलेगी प्रसपा

शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला है. न्यूज़18 के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी अब नये तेवर में नज़र आयेगी. पार्टी के पुर्नगठन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है और अब  समाजवादी पार्टी पर भी हमले होंगे.

देश-दुनिया की अपडेट खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Petrol Diesel Prices : ब्रेंट क्रूड का भाव 110 डॉलर से ऊपर, क्‍या अब पेट्रोल-डीजल के भी दाम बढ़ेंगे

ब्रेंट क्रूड के भाव ग्‍लोबल मार्केट में आज 110 डॉलर के ऊपर पहुंच गए हैं जिससे तेल के दाम फिर बढ़ने की आशंका है. दरअसल, मुख्‍य आर्थिक सलाहकार ने पिछले महीने एक बयान में कहा था कि जब तक क्रूड के दाम 110 डॉलर प्रति बैरल से कम हैं, पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़ेंगे.

दिल्ली ने हैदराबाद को 21 रनों से हराया, डेविड वार्नर शतक से चूके

IPL के 50वें मैच में दिल्ली ने हैदराबाद को 21 रनों से हरा दिया. दिल्ली ने पहले खेलते हुए 208 रनों का टारगेट रखा था. डेविड वार्नर ने 58 गेंदों पर 92 और रोवमैन पॉवेल ने 35 गेंदों पर 67 रनों की पारी खेली. जवाब में हैदराबाद 186 रन ही बना पाई.

रूसी जनरलों को मारने में यूक्रेन की मदद कर रहा है अमेरिकी खुफिया विभाग : रिपोर्ट

यूक्रेन में जारी युद्ध को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है जिससे अमेरिका और रूस टकराव की स्थिति में आमने सामने आ सकते हैं. दरअसल अमेरिका ने यूक्रेन को रूसी सैन्य इकाइयों के बारे में खुफिया जानकारी प्रदान की है जिसके आधार पर यूक्रेनियन सेना को युद्ध के दौरान कई रूसी जनरलों को निशाना बनाने में कामयाबी हासिल हुई.

Morning News TodayAssembly Election 22Weather ForcastMorning News Update

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?