Weather Update : 13 मई से लू नहीं चलेगी, समय से पहले आ सकता है मानसून
मौसम विभाग ने राहत वाली खबर दी है. विभाग का दावा है कि 13 मई के बाद राजस्थान को छोड़कर देश में कहीं भी लू नहीं चलेगी. 11 से 13 मई तक दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और आधे मध्यप्रदेश में गर्मी बढ़ेगी, लेकिन 14 मई से 24 मई तक तापमान लगातार गिरेगा. इस बार मानसून भी 8-9 दिन के बजाय 12-13 दिन पहले ही अंडमान पहुंच जाएगा और फिर केरल में प्रवेश करेगा.
आंध्र तट पहुंचेगा तूफान 'असानी', आज कमजोर होने के आसार
गंभीर चक्रवाती तूफान 'असानी' के बुधवार को कमजोर पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि 'असानी' बुधवार सुबह तक उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़कर आंध्र प्रदेश में काकीनाडा-विशाखापत्तनम तटों के पास पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी तक पहुंच सकता है.
Sedition Case : देशद्रोह कानून पर केंद्र को सुप्रीम कोर्ट का अल्टीमेटम, आज जवाब देने को कहा
सुप्रीम कोर्ट ने देशद्रोह कानून पर केंद्र सरकार से बुधवार 11 मई तक स्पष्ट जवाब मांगा है। सख्त अंदाज में टॉप कोर्ट ने केंद्र से पूछा है कि IPC 124-A एक्ट के तहत अब केस दर्ज होंगे या नहीं? अब तक जो केस दर्ज हुए हैं, उनका क्या होगा?
दिल्ली में शराब की होम डिलीवरी होगी, हर वार्ड में दो दुकानों का नियम बदलेगा
दिल्ली में शराब की होम डिलीवरी (Delhi liquor home delivery) को लेकर रास्ता साफ हो गया है. ग्रुप ऑफ मिनिस्टर ने सिफ़ारिश की है कि दिल्ली में शराब की होम डिलीवरी की जा सकती है ताकि शराब हर इलाके में बराबरी से सप्लाई की जा सके और अवैध शराब या ज़हरीली शराब के मामले सामने ना आए.
Mohali Blast: मोहाली में हमले को लेकर कई संदिग्धों से हुई पूछताछ, रॉकेट लॉन्चर भी किया गया बरामद
मोहाली में इंटेलिजेंस ऑफिस पर हुए हमले को लेकर कई संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही जिससे ये रॉकेट दागा गया था वो लॉन्चर भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने आरपीजी लॉन्चर को बरामद कर लिया है. इस मामले को लेकर बाकी संदिग्धों को पकड़कर उनसे पूछताछ की जा रही है.
Akhilesh Shivpal Meeting: अनबन की खबरों के बीच शादी समारोह में साथ दिखे अखिलेश और चाचा शिवपाल
मंगलवार शिवपाल यादव और अखिलेश यादव एक शादी समारोह में पहुंचे थे. लेकिन यहां दोनों ने एक दूसरे से बात नहीं की. ऐसा भी मौका आया जब दोनों एक दूसरे के सामने थे, लेकिन यहां पर भी दोनों ने अपनी हल्की सी मुस्कान से ही काम चला लिया और कोई बात नहीं हुई.
Terror Funding Case: यासीन मलिक ने आतंकवाद से संबंधित मामले में आरोप स्वीकार किए
अलगाववादी नेता यासीन मलिक ने कश्मीर में आतंकवाद और अलगाववादी गतिविधियों से जुड़े मामले में मंगलवार को दिल्ली की अदालत में खुद पर लगे सभी आरोप स्वीकार कर लिए, जिनमें कठोर गैरकानूनी गतिविधियां निवारण अधिनियम (यूएपीए) के तहत लगे आरोप भी शामिल हैं. अदालत के सूत्रों ने यह जानकारी दी.
Sri Lanka Crisis : श्रीलंका में हालात गृह युद्ध की तरफ बढ़े, नेवल बेस में छिपे पूर्व PM
श्रीलंका में आर्थिक संकट के हालात अब गृह युद्ध में बदलते दिख रहे हैं. प्रधानमंत्री महिंद्रा राजपक्षे के इस्तीफा देने से भड़के उनके समर्थकों ने हिंसा शुरू कर दी है. जवाब में उनके विरोधी भी हिंसक हो रहे हैं. महिंद्रा राजपक्षे और उनके परिवार ने तो सुरक्षा के लिए कोलंबो से निकलकर पूर्वी श्रीलंका के त्रिनकोमाली नेवल बेस में शरण ले ली है.
Pandit Sukh Ram Passes Away: पूर्व केंद्रीय संचार मंत्री पंडित सुखराम का निधन, AIIMS में चल रहा था इलाज
पूर्व केंद्रीय संचार मंत्री पंडित सुखराम का निधन हो गया है. यह जानकारी उनके पोते ने दी. सुखराम 94 साल के थे और सोमवार को दिल का दौरा पड़ा था. उन्हें दिल्ली के एम्स में वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया था. बीते शनिवार उनको तबीयत बिगड़ने के चलते हेलीकॉप्टर के जरिए दिल्ली एम्स लाया गया था.
IPL 2022 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी गुजरात टाइटन्स
गुजरात टाइटन्स ने आईपीएल 2022 के साथ टूर्नामेंट में डेब्यू किया और सबसे पहले 15वें सीजन के प्लेऑफ का टिकट कटाया है. गुजरात की टीम ने मंगलवार को पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2022 के 57वें लीग मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स को 62 रन से हरा दिया. गुजरात के खाते में अब 18 अंक हो गए हैं.