Top 10 News: 'मान के मयान' में होंगे 10 मंत्री! फिर बढ़ा कोरोना का डर, जानिए सुबह की बड़ी खबरें

Updated : Mar 19, 2022 08:04
|
Editorji News Desk

1. Covid-19 Cases in India: पिछले 24 घंटों में केरल में कोरोना के 847 और महाराष्ट्र में 171 मामले आए सामने

केरल में शुक्रवार को कोविड-19 के 847 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 65,25,879 हो गई है. इसके अलावा महाराष्ट्र में कोरोनावायरस संक्रमण के 171 और आंध्र प्रदेश में 75 नए मामले सामने आए.


2. BJP ने लोकसभा, विधानसभा उपचुनाव के लिए की उम्मीदवारों की घोषणा
भाजपा ने असम, हिमाचल प्रदेश, नगालैंड और त्रिपुरा की एक-एक सीट से अपने राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम भी घोषित किए, जिनमें क्रमशः पी मार्गेरिटा, सिकंदर कुमार, एस फांगनोन कोन्याक और माणिक साहा शामिल हैं.


3. 25 मार्च को शाम चार बजे होगा योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण समारोह
25 मार्च को इकाना स्टेडियम में योगी आदित्यनाथ सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा. ख़बर है कि योगी मंत्रिमंडल की रूपरेखा तय ना होने के चलते समारोह की तारीख को आगे बढ़ाया गया है.


4. पंजाब के सीएम भगवंत मान ने किया अपने मंत्रिमंडल का एलान, बनाए जाएंगे 10 मंत्री
भगवंत मान ने ट्वीट कर बताया है कि उनके मंत्रिमंडल में 10 मंत्री बनाए जाएंगे, जो शनिवार को शपथ ग्रहण करेंगे. इन 10 मंत्रियों में से पांच मालवा, चार माझा और एक दोआबा से होंगे. साथ ही एक महिला को भी मंत्री बनाया जाएगा.


5. केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे का बड़ा दावा- महाराष्ट्र सरकार के 25 विधायक BJP के संपर्क में
केंद्रीय राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे दावा किया कि महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महाविकास अघाड़ी गठबंधन के करीब 25 असंतुष्ट विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं. हालांकि, उन्होंने सभी नामों का खुलासा करने से इनकार कर दिया.


6. सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद गुलाम नबी आजाद ने कहा- नहीं था 'नेतृत्व पर कोई सवाल'
शुक्रवार को ‘G-23' ग्रुप के नेता गुलाम नबी आजाद ने सोनिया गांधी के आवास ‘10 जनपथ' पहुंचकर उनसे मुलाकात की. बैठक के बाद आजाद बोले कि नेतृत्व पर कोई सवाल ही नहीं था. इस बैठक में आगामी चुनाव को लेकर चर्चा हुई.

 

7. मातम में बदला होली का जश्न, त्रिपुरा में होली खेलने के बाद नहाने गए 3 बच्चों की डूबने से मौत, तो ओडिशा में भी 2 की गई जान
उत्तरी त्रिपुरा के अंबासा में 13 से 16 साल के तीन किशोर शुक्रवार को एक नहर में डूब गए. ओडिशा के जाजपुर जिले में होली मनाने के बाद खारसरोटा नदी में नहाने के दौरान दो युवकों की मौत हो गई और अन्य चार लापता हो गए.

 


8. जम्मू कश्मीर के पूर्व CM उमर अब्दुल्ला बोले- सच से बहुत दूर है 'द कश्मीर फाइल्स'
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को सत्य से दूर बताया है. अबदुल्ला ने कहा कि फिल्म निर्माताओं ने आतंकवाद से पीड़ित मुसलमानों और सिखों के संघर्ष को नजरअंदाज किया है.

 

9. सोमवार को भारत लाया जाएगा यूक्रेन में मारे गए भारतीय छात्र नवीन का शव
रूस-यूक्रेन युद्ध में जान गंवाने वाले भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा का शव सोमवार को स्वदेश लाया जाएगा. इसकी जानकारी कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने दी.

10. Russia-Ukraine: यूक्रेन संकट पर बाइडेन-जिनपिंग के बीच हुई बातचीत, शांति पर रहा जोर
रूस और यूक्रेन में जारी युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच बातचीत हुई. रिपोर्ट्स के मुताबिक चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग ने बाइडेन से कहा कि US-China को शांति की जिम्मेदारी लेनी चाहिए.

Top 10 NewsOathYogi AdityanathCorona

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?