महंगाई का ट्रिपल अटैक: आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, CNG भी एक झटके में 2.50 रु. बढ़े
देश में पेट्रोल और डीजल के दाम दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दामों में आज फिर 80-80 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. वहीं आज एक बार फिर सीएनजी के दामों में भी ढ़ाई रुपए की बढ़ोतरी की गई है. इस बढ़ोतरी को मिलाकर CNG की कीमतें 48 घंटे में 5 रुपये बढ़ गई हैं.
Petrol-Diesel की बढ़ती कीमतों पर बोले हरदीप पुरी- 'दूसरे देशों की तुलना में भारत में महज 5 फीसदी बढ़े दाम'
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) का बयान आया है. उन्होंने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine war) के बाद से भारत में पेट्रोल की कीमतें महज 5 फीसदी ही बढ़ी हैं, जबकि विकसित देशों में इसका दाम 50 फीसदी तक बढ़ चुका है.
Delhi weather : आज से चलेगी लू, 42 डिग्री तक पहुंचेगा पारा, यलो अलर्ट जारी
राजधानी में तप रहे पारे के बीच आज से गर्मी का सितम और बढ़ने की आशंका है. मौसम विभाग ने आगामी छह दिनों के लिए यलो अलर्ट जारी करते हुए लू चलने की संभावना जताई है. अगले तीन दिनों में पारा 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का पूर्वानुमान है.
BJP Foundation 2022: पीएम मोदी पार्टी कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित, जेपी नड्डा करेंगे 'बीजेपी को जानिए' कैंपेन की शुरुआत
केंद्र की सत्ता में काबिज भारतीय जनता पार्टी (BJP) आज अपना स्थापना दिवस मनाने जा रही है. जिसे लेकर पार्टी की तरफ से तमाम तरह की तैयारियां की गई हैं. बीजेपी नेता अरुण सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. जिसमें उन्होंने बताया कि, कल ठीक 10 बजे पीएम मोदी देशभर के बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार में पहला बिखराव, राजू शेट्टी ने समर्थन लिया वापस
महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार में पहला बिखराव हुआ है. किसानों की पार्टी स्वाभिमानी शेतकरी संघठना ने महाविकास अघाड़ी से नाता तोड़ लिया है. पार्टी के अध्यक्ष राजू शेट्टी ने महाराष्ट्र सरकार से अपना समर्थन वापस लेने का फैसला किया है. हालाकी, राजू शेट्टी के समर्थन वापस लेने से महाराष्ट्र सरकार की स्थिरता पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
रूस के खिलाफ पहली बार बोला भारत, UNSC में की बूचा 'नरसंहार' की निंदा, बोले- स्वतंत्र जांच जरूरी
यूक्रेन के बुचा शहर में यूक्रेनी नागरिकों की सामुहिक हत्या की निंदा करते हुए भारत ने मामले की स्वतंत्र जांच कराए जाने की वकालत की है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में भारत के राजदूत टीएस तिरुमूर्ति ने कहा- हाल में यूक्रेन के बूचा शहर में लोगों की हत्या किए जाने की खबर आ रही है जो काफी विचलित करती हैं.
Pakistan political crisis: जनरल बाजवा को हटाने के चक्कर में निपट गए इमरान खान, वीडियो में सनसनीखेज खुलासा
पाकिस्तान में जारी राजनीतिक संकट के बीच इमरान खान की पार्टी के नेता और नेशनल असेंबली के सदस्य आमिर लियाकत हुसैन ने चौकाने वाला दावा किया है. ट्विटर पर वीडियो पोस्ट कर हुसैन ने दावा किया कि इमरान खान पाक सेना प्रमुख जनरल बाजवा को पद से हटाना चाहते थे.
पाकिस्तान: शीर्ष कोर्ट ने अविश्वास प्रस्ताव पर संसदीय कार्यवाही का रिकॉर्ड मांगा, आज फिर सुनवाई
पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ पेश अविश्वास प्रस्ताव पर नेशनल असेंबली की कार्यवाही का रिकॉर्ड मांगते हुए सुनवाई बुधवार तक स्थगित कर दी. उधर पाकिस्तानी सेना ने प्रधानमंत्री इमरान खान के उस बयान का खंडन किया है, जिसमें उन्होंने अमेरिका पर अपनी सरकार गिराने की साजिश रचने का आरोप लगाया था.
श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने आपातकाल हटाया, दर्जनों सासंद और मंत्री दे चुके हैं इस्तीफा
श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने मंगलवार देर रात आपातकाल को तत्काल प्रभाव से हटा दिया. देश में बढ़ते संकट के बीच एक अप्रैल को आपातकाल लागू किया गया था. उधर देश के सबसे बुरे आर्थिक संकट के दौरान राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला भी जारी रहा.
RR vs RCB IPL 2022: दिनेश कार्तिक की तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत बैंगलोर ने 4 विकेट से जीता मैच, राजस्थान की पहली हार
IPL के 13वें मैच में बेंगलुरु ने राजस्थान को 4 विकेट से हरा दिया. बेंगलुरु को जीत के लिए 170 रन बनाने थे. यह टारगेट उसने 20वें ओवर में हासिल कर लिया. शाहबाज अहमद ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए. दिनेश कार्तिक 44 रन पर नाबाद रहे। कोहली सिर्फ 5 रन बना पाए.