Top 10 News: 4 दिन पहले पहुंचेगा देश में मॉनसून...मोदी ने कहा- दो बार PM बनना काफी नहीं

Updated : May 13, 2022 08:04
|
Editorji News Desk

Weather Update: अंडमान में 15 और 26 मई को केरल पहुंच सकता है मानसून

मौसम विभाग ने अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 15 मई को मानसून की पहली बारिश होने की उम्मीद जताई है. 26 मई को इसके केरल पहुंचने की संभावना है. केरल में यह अनुमान से 4 दिन पहले पहुंचेगा. यहीं से मानसून धीरे-धीरे पूरे देश में फैलता है.

Taj Mahal controversy: ताजमहल में मूर्तियां होने से ASI का इनकार

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधिकारियों के हवाले से बताया जा रहा है कि ताजमहल के 22 कमरों को लेकर डाली गई याचिका में किए गए दावे गलत हैं. अधिकारी ने बताया कि पहला ये कमरे 'स्थाई तौर पर बंद नहीं हैं' और इन्हें हाल ही में संरक्षण कार्य के लिए खोला गया था. साथ ही इतने सालों में हुई रिकॉर्ड्स की जांच में 'मूर्तियों के होने की बात सामने नहीं आई है.

Gyanvapi Masjid News: ज्ञानवापी मस्जिद पर फैसला देने वाले जज को अपनी सुरक्षा की चिंता

वाराणसी की लोअर कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे 17 मई तक पूरा करने का आदेश दिया है. जज रवि कुमार दिवाकर ने कहा है कि चाहे ताला खुलवाकर हो या ताला तोड़कर, सर्वे रुकना नहीं चाहिए. फैसले के बाद उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए चिंता जताई. उन्होंने लिखा कि मामले को असाधारण बनाकर डर का माहौल बना दिया गया है. डर इतना है कि परिवार को मेरी चिंता रहती है.

Utkarsh Samaroh : PM मोदी ने कहा- दो बार प्रधानमंत्री बनना काफी नहीं, मैं दूसरी धातु का बना हूं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वह अभी मंद नहीं पड़ने वाले हैं. उन्होंने एक विपक्ष के नेता की बात याद करते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि दो बार प्रधानमंत्री बनना ही एक शख्स के लिए काफी है. लेकिन मैं दूसरी धातु का बना हूं.

Bulldozer in delhi : AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को तिहाड़ जेल भेजा गया  

दिल्ली में जारी बुलडोजर कार्रवाई का विरोध करने वाले आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनपर MCD के एक्शन के दौरान दंगा करना और सरकारी काम में बाधा डालने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है.

Corona Update: दिल्ली में कोरोना मामले फिर हजार पार, 24 घंटे में 1032 नए केस  

दिल्ली में कोरोना मामलों में गिरावट का दौर थमा है. एक बार फिर राजधानी में कोरोना के मामले हजार पार हार गए हैं. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 1032 मामले सामने आ गए हैं. राहत की बात ये है कि किसी की भी मौत नहीं हुई है. लेकिन संक्रमण दर में मामूली इजाफा देखने को मिला है.

Maharashtra News : शरद पवार ने बगैर नाम लिए की इमरान खान की तारीफ

NCP नेता शरद पवार ने कहा कि पाकिस्तान के आम लोग भारत के दुश्मन नहीं हैं. उन्होंने कहा कि पड़ोसी पाकिस्तान में, जहां आपके और मेरे भाई हैं... एक युवा ने प्रधानमंत्री पद संभाला, देश को एक दिशा देने की कोशिश की गई, लेकिन उसे सत्ता से बाहर कर दिया गया और अब वहां एक अलग तस्वीर नजर आ रही है.

J& K News: बडगाम में कश्मीरी पंडित की हत्या से पूरे कश्मीर में उबाल, जमकर हो रहे प्रदर्शन

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के बडगाम (Budgam) जिले में गुरुवार को आतंकियों ने तहसीलदार कार्यालय में घुसकर कश्मीरी पंडित कर्मचारी को गोली मार दी. उन्होंने कुछ देर चले उपचार के बाद दम तोड़ दिया. वहीं अब इस घटना के बाद पूरे कश्मीर में उबाल है. बडगाम से लेकर श्रीनगर तक जमकर प्रदर्शन भी हो रहे हैं.

देश-दुनिया की अपडेट खबरों के लिए यहां क्लिक करें

यूपी, एमपी, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में राष्ट्रीय औसत से अधिक महंगाई

देश के कई राज्य ऐसे हैं जहां राष्ट्रीय औसत महंगाई दर 7.79 फीसदी से अधिक है. इनमें उत्तर प्रदेश, हरियाणा, झारखंड, महाराष्ट्र समेत मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में महंगाई इस औसत से ज्यादा है. यूपी में महंगाई दर 8.46 तो हरियाणा में 8.95 और मध्य प्रदेश में 9.10 फीसदी है.

IPL 2022: चेन्नई IPL प्लेऑफ की रेस से बाहर, मुंबई ने 5 विकेट से हराया

पूरे टूर्नामेंट में डिरेल दिखी चेन्नई की टीम IPL प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई. मुंबई के खिलाफ टीम सिर्फ 97 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. धोनी ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए. मुंबई ने 5 विकेट से मैच जीत लिया. जिसमें तिलक वर्मा की 34 रनों की पारी अहम रही.

Weather ForcastMorning News UpdateMonsoonMorning News Today

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?