54 हस्तियों को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पद्म पुरस्कार से किया सम्मानित
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में जनरल बिपिन रावत (मरणोपरांत) और कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद समेत 54 हस्तियों को पद्म पुरस्कार प्रदान किए. इनमें देश के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और गीताप्रेस के अध्यक्ष राधेश्याम खेमका को मरणोपरांत पद्म विभूषण सम्मान प्रदान किया गया.
यूक्रेन की स्थिति पर भारत और US ने की चर्चा, हिंद-प्रशांत क्षेत्र के घटनाक्रम पर भी हुई बात
सोमवार को भारत और अमेरिका ने यूक्रेन की स्थिति के साथ-साथ हिंद-प्रशांत क्षेत्र और पश्चिम एशिया के घटनाक्रम पर व्यापक चर्चा की. वार्ता में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने किया, जबकि अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व अमेरिका की राजनीतिक मामलों की उप विदेश मंत्री विक्टोरिया नुलांड ने किया.
Boeing 737 Crash in China: चीन में विमान हादसे के बाद भारत सर्तक, DGCA ने बोइंग विमानों की बढ़ाई निगरानी
चीन में 132 यात्रियों को ले जा रहे बोइंग 737 के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद भारत सतर्क हो गया है. DGCA प्रमुख अरुण कुमार ने कहा कि भारतीय विमानन कंपनियों के बोइंग 737 बेड़े की निगरानी बढ़ा दी गई है.
Petrol Diesel Price: दिल्ली में 137 दिनों बाद बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
राजधानी दिल्ली में 137 दिनों के बाद पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि देखी गई है. मंगलवार से दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.21 रुपये हो गई है. जबकि डीजल 87.47 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.
एक बार फिर पुष्कर सिंह धामी के हाथों में उत्तराखंड की कमान , बने सीएम
उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) होंगे. भाजपा (BJP) हाईकमान ने एक बार फिर धामी के नाम पर हामी भर दी है. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath singh) ने भाजपा दल की बैठक के बाद सीएम के नाम का ऐलान किया.
CPM के कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे कांग्रेस नेता शशि थरूर, सोनिया गांधी से बातचीत के बाद लिया फैसला
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर केरल में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भाग नहीं लेंगे, थरूर बोले कि इस संबंध में उनकी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से बातचीत हुई जिसके बाद उन्होंने प्रोग्राम में शामिल नहीं होने का फैसला किया.
दिल्ली: दो महीने की बच्ची की बेरहमी से हत्या, ओवन के अंदर से बरामद हुआ शव
राजधानी दिल्ली के चिराग दिल्ली से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां दो महीने की बच्ची की बेहरमी से हत्या कर दी गई. बच्ची का शव ओवन के अंदर से बरामद किया गया. बच्ची की हत्या का शक उसकी मां पर है. हालांकि, जांच जारी है.
Rajasthan: 'The Kashmir Files' पर बवाल, कोटा में एक महीने के लिए लगी धारा 144
'The Kashmir Files' की स्क्रीनिंग के साथ कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए राजस्थान के कोटा में 22 मार्च से 21 अप्रैल तक धारा 144 लागू कर दी गई है. जिला कलेक्टर ने कहा कि सांप्रदायिक दृष्टि से आगामी त्योहारों के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ये फैसला लिया गया है. हालांकि, फिल्म के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने इस फैसले पर नाराजगी जताई है.
Womens World cup 2022: बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर भारत ने किया बल्लेबाजी का फैसला
मंगलवार को खेले जा रहे महिला विश्वकप के मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारतीय टीम ने इस मैच के लिए मेघना सिंह की जगह पूनम यादव को मौका दिया है.
इमरान खान OIC बैठक के बाद दें इस्तीफा... पाकिस्तान सेना प्रमुख बाजवा ने दिया अल्टीमेटम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तानी सेना के शीर्ष अधिकारियों ने इमरान खान को ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कॉर्पोरेशन (OIC) की मीटिंग के बाद इस्तीफा देने को कहा है. इन शीर्ष अधिकारियों में पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा भी हैं.