TOP 10 News: गुरुवार शाम की 10 बड़ी खबरें
1-पंजाब: मान सरकार को कोर्ट की फटकार, 424 लोगों की VIP सुरक्षा फिर होगी बहाल
पंजाब (Punjab) में हाईकोर्ट ने मान सरकार ( Bhagwant Mann Government) को तगड़ा झटका दिया है. हाईकोर्ट ने मान सरकार के 424 वीआईपी लोगों की सुरक्षा में कटौती और वापसी के फैसले पर रोक लगा दी है. 7 जून से सभी लोगों की सुरक्षा फिर से बहाल हो जाएगी.
2-पंचतत्व में विलीन सिंगर KK, बेटे ने दी मुखाग्नि
मशहूर सिंगर केके गुरुवार को पंचतत्व में विलीन हो गए हैं. मुंबई के वर्सोवा श्माशान घाट में उनका अंतिम संस्कार KK Funeral) हुआ. केके के बेटे ने उन्हें मुखाग्नि दी. 31 मई की रात कोलकाता में एक कॉन्सर्ट में तबीयत बिगड़ने के बाद केके का निधन हो गया था.
3-कश्मीर: KFF ने ली बैंक कर्मी की हत्या की जिम्मेदारी
जम्मू-कश्मीर के कुलगाग में गुरुवार को आतंकियों ने बैंक कर्मी विजय कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी. अब आतंकी संगठन कश्मीर फ्रीडम फाइटर्स ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है. KFF ने लैटर जारी कर कहा कि जो भी कश्मीर के डेमोग्राफिक बदलाव में शामिल होगा, उसका यही अंजाम होगा.
4- राज्यसभा चुनाव: छत्तीसगढ़ भेजे हरियाणा के कांग्रेस MLA,बिश्नोई पर सस्पेंस
राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंस के डर से बचने के लिए कांग्रेस हाईकमान के आदेश पर हरियाणा (Haryana) के विधायकों को छत्तीसगढ़ भेजा रहा है. मीडिया रिपोट्स के मुताबिक सभी कांग्रेसी विधायक दिल्ली पहुंच चुके हैं और उन्हें यहीं से निजी विमान के जरिए दिल्ली से रायपुर भेजा जा रहा है. कुलदीप बिश्नोई भी इन विधायकों में शामिल हैं या नहीं इसे लेकर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है.
5-दिल्ली:केजरीवाल सरकार का दलित कार्ड, हरिजन शब्द की जगह डॉ. आंबेडकर का इस्तेमाल
दिल्ली की केजरीवाल सरकार (Arvind Kejriwal Govt) ने हरिजन शब्द की जगह 'डॉ आंबेडकर' के इस्तेमाल का फैसला लिया है. आप सरकार ने इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. इसके बाद कई मोहल्लों और बस्तियों के नाम भी बदल जाएंगे.
ये भी पढ़ें-UP News: हॉस्पिटल में डॉक्टर ना मिलने पर भड़के डिप्टी CM Brajesh Pathak, खराब वाटर कूलर पर भी लगाई फटकार
6- Sonia Gandhi कोविड पॉजिटिव, प्रियंका लखनऊ से दिल्ली लौटीं
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के कोविड पॉजिटिव ( Sonia Gandhi Covid Positive ) होने की खबर है. सोनिया के साथ बैठक में शामिल हुए कई दूसरे नेता भी संक्रमित बताए जा रहे हैं. सोनिया एक दिन पहले ही पार्टी की आजादी गौरव यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल हुई थीं.
7-मुंबई की निर्भया को मिला न्याय, दोषी को अदालत ने सुनाई फांसी की सजा
साकीनाका रेप और मर्डर मामले में एक कोर्ट ने दोषी मोहन चौहान को फांसी की सजा सुनाई है. कोर्ट ने इसे दुर्लभ मामला बताया. मोहन चौहान ने 32 साल की महिला के साथ अंधेरी के साकीनाका इलाके में रेप किया था. इसके बाद उसने महिला के प्राइवेट पार्ट में हथियार डालकर उसकी हत्या कर दी थी.
8-तालिबान के साथ खुला बातचीत का दरवाजा, काबुल पहुंची भारतीय राजनयिक टीम
अफगानिस्तान पर तालिबान (TalibaN) के कब्जे के बाद पहली बार भारतीय विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव (पीएआई) के नेतृत्व में एक टीम काबुल की यात्रा पर गई है. भारत की ओर से अफगानिस्तान को की जा रही मानवीय सहायता के वितरण कार्य को देखने के लिए ये टीम काबुल गई है.
9-अडानी से फिर आगे निकले अंबानी, एशिया के सबसे रईस अरबपति बने
मुकेश अंबानी (Mukesh ambani) ने एक बार फिर एशिया के सबसे बड़े अरबपति का ताज वापस पा लिया है. गुरुवार को दुनिया के अरबपतियों की टॉप-10 लिस्ट में मुकोश अंबानी अब छठे नंबर पर आ गए है. अडानी एक पायदान नीचे सातवें पर पहुंच गए.
10-IND vs WI: BCCI ने किया भारत के वेस्टइंडीज दौरे का ऐलान
क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) और BCCIने बुधवार को भारत के वेस्टइंडीज दौरे का ऐलान किया. 'मेन इन ब्लू' वेस्टइंडीज के खिलाफ 22 जुलाई से 7 अगस्त के बीच तीन वनडे और पांच T20 मैच खेलेंगे. भारत का यूके दौरा 17 जुलाई को खत्म होगा और चुने गए लोग इंग्लैंड से सीधे वेस्टइंडीज के लिए रवाना होंगे.