1. पंजाब में AAP की 'बल्ले बल्ले'
पंजाब विधानसभा चुनाव की सभी 117 सीटों पर आदमी पार्टी ने रुझानों में 91 सीटों पर बढ़त हासिल की है. जबकि सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी को केवल 19 सीटों पर बढ़त हासिल हुई है.
2. 'आतंकवादी नहीं, सच्चा देशभक्त हूं'
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में पार्टी की धमाकेदार जीत पर राज्य के वोटरों को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब के लोगों ने कमाल कर दिया. वी ऑल लव यू पंजाब.
3. दो सीटों पर चुनाव हारे सीएम चन्नी
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, कांग्रेस तो छोड़ दीजिए, अपनी कुर्सी भी नहीं बचा पाए. चन्नी गुरुवार को आए नतीजों में अपनी दोनों सीटों- चमकौर साहिब और भदौर सीटों से चुनाव हार गए हैं.
4. उत्तराखंड में बीजेपी की जीत, सीएम धामी हारे
प्रचंड बहुमत के बावजूद उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी अपमी सीट नहीं बचा पाए. धामी खटीमा विधानसभा चुनाव से चुनाव लड़ रहे थे. उन्हें कांग्रेस के भुवन कापड़ी ने हराया. बीजेपी को रुझान के मुताबिक प्रदेश में 48 सीटें मिल रही हैं. जबकि कांग्रेस को 18 सीटें. जीत के लिए 36 सीटें चाहिए.
5. UP में BJP ने रच डाला इतिहास
वहीं यूपी में बीजेपी एक बार फिर से बंपर जीत की ओर बढ़ती दिखाई दे रही है. रुझानों के मुताबिक बीजेपी+ 262 सीटों पर आगे है, जबकि सपा को 136 सीटें मिलती दिखाई दे रही है.
6. पंजाब में कांग्रेस की ऐतिहासिक हार
कांग्रेस एक बार फिर ऐतिहासिक हार की ओर बढ़ रही है. पंजाब में उन्हें केवल 18 सीटें मिलती दिखाई दे रही है. जबकि गोवा में उन्हें केवल 11 सीटें ही मिलती दिखाई दे रही है. कांग्रेस इन दोनों राज्यों में सरकार बनाने का दावा कर रही थी.
7. दो राज्यों के सीएम को मिली हार
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी अपनी दोनों सीटों पर हार गए हैं. जबकि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की भी हार हुई है.
8. योगी समेत इन मुख्यमंत्रियों को मिली जीत
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत दोनों जीतने में सफल रहे हैं. वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर सीट से एक लाख दो हजार वोटों से जीतने में कामयाब रहे.
9. बाकी पार्टियां दहाई अंक भी नहीं पा सकी
उत्तर प्रदेश में बीजेपी, समाजवादी पार्टी और अपना दल को छोड़ दें, तो बाकी पार्टियां सीटों के मामले में दहाई अंक तक भी नहीं पहुंच सकी हैं. बीएसपी-1, कांग्रेस-2, आरएलडी-9 और एसबीएसपी-5 सीटों पर सिमट कर रह गई है.
10. गोवा में बीजेपी सरकार बनाने का दावा करेगी पेश
गोवा विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. हालांकि बहुमत के लिए जरूरी 21 सीटों के आंकड़े से वह पीछे है. गोवा बीजेपी ने कहा है कि वह आज शाम राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेगी.