News Headlines Today : Editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइनों के साथ रख पाएंगे अपडेट.
1. कर्नाटक: पूर्व सीएम येदियुरप्पा की डॉक्टर नातिन की मौत, फ्लैट में लटका मिला शव
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की पोती सौंदर्या का शव बेंगलुरु के एक निजी अपार्टमेंट में फांसी के फंदे से लटका मिला है. उनकी उम्र 30 साल की थी, हालांकि फिलहाल ये साफ नहीं है कि ये आत्महत्या है या कोई और मामला. बीएस येदियुरप्पा के कार्यालय की तरफ से आए बयान के मुताबिक बॉरिंग और लेडी कर्जन अस्पताल में उनका पोस्टमार्टम हुआ है.
2. Bhaiyyu Maharaj आत्महत्या केस में शिष्या पलक और दो सेवादार दोषी करार
भय्यू महाराज आत्महत्या मामले में इंदौर कोर्ट ने तीन लोगों को दोषी माना है. इंदौर जिला कोर्ट ने मुख्य सेवादार विनायक, ड्राइवर शरद और शिष्या पलक को सुसाइड के लिए उकसाने के मामले में दोषी ठहराया है. तीनों को छह-छह साल की सजा हुई है. बता दें भय्यू जी महाराज ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से साल 2018 में 12 जून को सुसाइड कर लिया था.
3. 'पुरुष कर रहे थे गैंगरेप, उकसा रही थीं महिलाएं',अब तक 9 गिरफ्तार
दिल्ली में महिला से गैंगरेप के बाद जूते की माला पहनाकर घूमाने के मामले में सात महिलाओं समेत नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि 2 नाबालिगों को पकड़ा है. इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 15 लोगों की पहचान की गई है. पीड़िता का आरोप है जब उसका यौन उत्पीड़न किया जा रहा था, तब महिलाएं मौजूद थीं और पुरुषों को उकसा रही थीं.
4. राज्य तय करें प्रमोशन में आरक्षण, SC ने सुनाया फैसला
सरकारी नौकरी में एससी-एसटी को प्रमोशन में आरक्षण के मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने शुक्रवार को बड़ा फैसला सुनाया. सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि ये राज्य तय करें की रिजर्वेशन कैसे देना है. कोर्ट ने आगे कहा कि राज्य सरकारों को अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के कर्मचारियों को प्रमोशन में आरक्षण देने से पहले इससे संबंधित डेटा एकत्र करना चाहिए.
5. पटना समेत बिहार के कई हिस्सों में बंद का दिखा असर
रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा में कथित अनियमितताओं के विरोध में अखिल भारतीय छात्र संघ (AISA) समेत कई छात्र संगठनों ने शुक्रवार को बिहार बंद का आह्वान किया था. इसको लेकर बिहार के अलग जिलों में सुबह से प्रदर्शन देखने को मिला. पटना के अशोक राजपथ में साइंस कॉलेज के पास छात्रों ने हंगामा किया तो वहीं भिखना पहाड़ी मोड़ के पास छात्रों ने रोड जाम कर टायर जलाकर आगजनी की. इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गई.
6. 12 BJP विधायकों का निलंबन मनमाना: SC
महाराष्ट्र विधानसभा से 12 BJP विधायकों का एक साल के लिए निलंबन (12 BJP MLAs Suspension) सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को रद्द कर दिया. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कहा कि ये निलंबन असंवैधानिक और मनमाना है. SC ने फैसले में कहा कि ये निलंबन जुलाई 21 में चल रहे मानसून सत्र के लिए ही हो सकता था. बीजेपी ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया है.
7. BJP ने यूपी के लिए जारी की 91 प्रत्याशियों की लिस्ट
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने 91 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. बीजेपी ने इलाहाबाद पश्चिम से सिद्धार्थ सिंह मैदान में योगी सरकार में मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह को इलाहाबाद पश्चिम से उतारा है. वहीं, सबसे चर्चित अयोध्या सीट से वेद प्रकाश गुप्ता को उम्मीदवार बनाया गया है. इस लिस्ट में चौथे और 5वें चरण के उम्मीदवारों के नाम हैं.
8. सिद्धू ने मां को स्टेशन पर मरने के लिए छोड़ा, बहन का गंभीर आरोप
पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की सगी बहन सुमनजोत (SumanJot Toor) ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर अपने भाई पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि प्रॉपर्टी पर कब्जा करने के लिए मां को बेघर किया और झूठ बोला. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस नेता ने लोगों से झूठ बोला कि जब वह दो वर्ष के थे तब मां-बाप अलग हो चुके थे. सुमन तूर ने कहा कि उनकी मां ने लावारिस हालत में दिल्ली रेलवे स्टेशन पर दम तोड़ा था.
9. Airtel में Google 7,400 करोड़ रुपये का करेगा निवेश
भारती एयरटेल (Bharti Airtel ) ने गूगल (Google ) के साथ एक साझेदारी का ऐलान किया है. भारती एयरटेल ने शुक्रवार को घोषणा की कि Google भारत के डिजिटल तंत्र को आगे बढ़ाने के लिए एक समझौते में 1 बिलियन डॉलर तक का निवेश करने की योजना बना रहा है. एयरटेल ने कहा है कि इस साझेदारी के तौर पर Google का इरादा अगले पांच वर्षों में 1 अरब डॉलर (करीब 7,400 करोड़ रुपये) तक निवेश करने का है.
10. 'मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं', वाले बयान पर श्वेता तिवारी ने मांगी माफी
श्वेता तिवारी अपने कंट्रोवर्सियल बयान की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं. हालात इतने बिगड़ गए कि एक्ट्रेस के खिलाफ पुलिस केस तक दर्ज हो गया. दरअसल अपकमिंग वेब सीरीज के लॉन्च इवेंट में श्वेता ने कहा था- मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं. इस बयान पर हंगामा बढ़ता देख एक्ट्रेस ने श्वेता ने माफी मांगते हुए कहा कि उनकी किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मंशा नहीं थी. वे खुद भगवान में बहुत यकीन करती हैं. ऐसा वो कभी नहीं कर सकतीं