TOP 10 News: 2 मिनट में पढ़ें देश-दुनिया की हर बड़ी खबर...रफ्तार से
1. अजान के दौरान Loudspeaker पर रोक नहीं, सर्वदलीय बैठक के बाद बोले Aditya Thackeray
महाराष्ट्र की ठाकरे सरकार अजान के दौरान लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर रोक नहीं लगाएगी. ये फैसला सर्वदलीय बैठक में लिया गया. जिसकी जानकारी आदित्य ठाकरे ने दी.
2. Delhi के सत्य निकेतन में गिरी 3 मंजिला इमारत, कई दबे
Delhi Building Collapses: दिल्ली (Delhi) के सत्य निकेतन (Satya Niketan) में 3 मंजिला इमारत गिर गई है. यहां 5 मजदूरों के फंसे होने की आशंका है. रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) जारी है.
3. Kaushambi: डिप्टी CM के बेटे के साथ मारपीट करने वाले 50 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
यूपी विधानसभा चुनाव (UP Elections) के प्रचार के दौरान 24 फरवरी को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद के बेटे योगेश के साथ मारपीट और अभद्रता करने वाले 50 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर ली गई है. कौशांबी की सिराथू विधानसभा ये मारपीट की गई थी.
4. गुजरात के MLA जिग्नेश मेवानी को जमानत मिलने के बाद दूसरे केस में गिरफ्तार किया गया
गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी (Gujarat MLA Jignesh Mewani rearrested ) को असम (Assam) के कोकराझार कोर्ट से सोमवार को जमानत तो मिली. लेकिन उसके तुरंत बाद एक अन्य मामले को लेकर गिरफ्तार कर लिया गया.
5. Tamil Nadu सरकार ने राज्यपाल से छीनीं कुलपति नियुक्त करने की शक्तियां
तमिलनाडु के विश्वविद्यालयों में कुलपति की नियुक्ति करने का अधिकार अब राज्यपाल के पास नहीं होगा. अब सरकार ये नियुक्तियां करेगी..इसके लिए स्टालिन सरकार ने विधानसभा में बिल पास किया है.
ये भी पढ़ें| ATM Robbery : बुलडोजर से ही उखाड़ लिया ATM...जानिए फिर क्या हुआ?
6. Mumbai में एक रुपए प्रति लीटर बिक रहा Petrol, खबर पक्की
मुंबई के ठाणे में एक रुपए प्रति लीटर पेट्रोल बेचा जा रहा है. यहां पेट्रोल लेने के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी है. दरअसल विधायक प्रताप सरनाईक (Pratap Sarnaik Birthday) के जन्मदिन के मौके पर 1 रुपये लीटर पेट्रोल दिया जा रहा है.
7. Russia-Ukraine War: रूस के तेल डिपो पर यूक्रेन की एयरस्ट्राइक ! हुआ जोरदार धमाका
रूस के ब्राइन्स्क शहर के ऑयल डिपो में जोरदार धमाका हुआ. रिपोर्ट्स के मुताबिक यूक्रेन ने ऑयल प्लांट पर हमला किया. इससे पहले भी यूक्रेन ने रूसी शहर बेल्गोरोड के तेल डिपो पर मिसाइल दागी थी.
8. Lucknow Super Giants पर स्लो ओवर रेट के कारण जुर्माना, बैन हो सकते हैं KL Rahul!
IPL की गवर्निंग काउंसिल ने लखनऊ सुपर जायंट्स पर स्लो ओवर रेट के कारण जुर्माने का ऐलान किया है. कप्तान केएल राहुल पर 24 लाख रुपये, जबकि टीम के अन्य खिलाड़ियों पर 6 लाख का जुर्माना लगाया है. अब खबर है कि केएल राहुल पर बैन भी लग सकता है.
9. Arun Lal: 28 साल छोटी बुलबुल से शादी करेंगे 66 साल के पूर्व क्रिकेटर अरुण लाल
भारत के पूर्व ओपनर अरुण लाल (Arun Lal) दूसरी बार दूल्हा बनने जा रहे हैं. वे 66 साल की उम्र में दूसरी शादी करेंगे. उनकी होने वाले पत्नी का नाम बुलबुल साहा है. बुलबुल की उम्र 38 साल है. यानी वे अरुण लाल से 28 साल छोटी हैं.
10. Sara Tendulkar जल्द कर सकती हैं बॉलीवुड में डेब्यू?
'बॉलीवुड लाइफ' की रिपोर्ट की मानें तो सचिन की बेटी सारा तेंदुलकर जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री ले सकती हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि, 'सारा का ऐक्टिंग में काफी इंट्रेस्ट है.