Petrol Diesel Price: लगातार दूसरे दिन पेट्रोल डीजल के दामों में हुई वृद्धि
बुधवार को लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि हुई. पेट्रोल-डीजल पर 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई. बढ़ी हुई कीमतों के बाद दिल्ली में पेट्रोल 97.01 व डीजल 88.27 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
डेडिकेटेड सर्विलांस सैटेलाइट के लिए चार हजार करोड़ का प्रस्ताव मंजूर, पाक-चीन पर होगी पैनी नजर
मंगलवार को रक्षा मंत्रालय ने एक डेडिकेटिड सर्विलांस सेटेलाइट के लिए 4,000 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इसकी मदद से चीन और पाकिस्तान की सीमाओं पर होने वाली गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी.
अब कटऑफ से नहीं होगा DU में एडमिशन, देना होगा Common University Entrance Test
दिल्ली यूनिवर्सिटी में अब कटऑफ से दाखिला नहीं होगा. एग्जीक्यूटिव काउंसिल मीटिंग में Common University Entrance Test से एडमिशन की प्रक्रिया को पास कर दिया गया है.
दिल्ली में आतंकी हमले की आशंका, पुलिस ने जारी किया हाई सिक्योरिटी अलर्ट !
UP पुलिस को राष्ट्रीय राजधानी में संभावित आतंकी हमलों की सूचना मिलने के बाद दिल्ली में उच्च सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया है. दरअसल, यूपी पुलिस को आतंकी संगठन से एक अज्ञात मेल मिला था जिसमें दिल्ली में हमले की बात शामिल थी.
'डैमेज कंट्रोल' की कोशिश में कांग्रेस, G-23 ग्रुप के नेताओं से मिलीं सोनिया गांधी
मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आनंद शर्मा एवं मनीष तिवारी समेत ‘जी 23'के अन्य नेताओं के साथ बैठक की तथा पार्टी के आंतरिक मुद्दों को हल करने बारे में चर्चा की.
दिल्ली: मां ही निकली बेटी की हत्यारिन, हत्या कर रखा था ओवन में शव
चिराग दिल्ली में मां ने ही अपनी दो माह की बेटी की गला दबाकर हत्या की थी जिसके बाद महिला ने मासूम को ओवन में डाल दिया था. पूछताछ के दौरान मां ने अपने इस जुर्म को कबूला.
लोकसभा में बोले बीजेपी नेता, रूस को दोषी के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए
लोकसभा में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि यूक्रेन में जो हो रहा है उसके लिए पूरी तरह रूस को दोषी नहीं मानना चाहिए. हालांकि, उनके इस बयान को रिकॉर्ड से हटा दिया गया.
मनी लॉन्ड्रिंग मामले मे सीएम उद्धव ठाकरे के रिश्तेदार पर ED की कार्रवाई
मंगलवार को ED ने मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के एक रिश्तेदार के स्वामित्व वाली कंपनी की 6.45 करोड़ रुपये की संपत्तियां कुर्क कर ली. इस कार्रवाई पर शिवसेना नेता संजय राउत और NCP प्रमुख ने केंद्र पर निशाना साधा है.
The Kashmir Files: मैंने अपनी आंखों से इतिहास देखा, देश को तोड़ना चाहती है BJP- महबूबा मुफ़्ती
फ़िल्म 'The Kashmir Files' पर छिड़े बवाल के बीच पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ़्ती ने कहा कि बीजेपी देश को तोड़ना चाहती है. मुफ्ती बोलीं कि जिन्ना ने एक पाकिस्तान बनाया ये कई पाकिस्तान बनाना चाहते हैं.
यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की बोले बातचीत की टेबल पर ही खत्म होगा युद्ध
यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि वो पुतिन के साथ हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार हैं. जेलेंस्की ने दोहराया कि रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध बातचीत की टेबल पर ही खत्म होगा.
Pakistan में 'तख्तापलट' का काउंटडाउन शुरू! सेना-मौलाना दोनों के निशाने पर इमरान...
पाकिस्तान मूवमेंट पार्टी और जमीयत उलेमा ए फजल प्रमुख फजल-उर रहमान ने 23 मार्च को इमरान सरकार के खिलाफ मंहगाई मार्च का ऐलान किया है. मौलाना इससे पहले PML-N और PPP के साथ इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए थे.
ये भी पढ़ें: दिनभर की हर बड़ी ब्रेकिंग न्यूज