Top 10 news : आज ‘असानी’ से सावधान...देश में इस बार डिजिटल जनगणना

Updated : May 10, 2022 07:52
|
Editorji News Desk

Cyclone Asani Updates : बिहार और पूर्वी यूपी में भी झमाझम बारिश के आसार, अलर्ट जारी

ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तट पर 10 मई को चक्रवाती तूफान ‘असानी’ पहुंचेगा. इसकी वजह से ओडिशा, आसाम, पश्चिम बंगाल और बिहार तक बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है. पूर्वांचल में भी बारिश और मौसम में बदलाव की संभावना जताई जा रही है.

Cyclone Asani : असानी की वजह से ओडिशा और बंगाल में तेज बारिश, 11 मछुआरे बचाए गए

समुद्री चक्रवात असानी कमजोर पड़ रहा है. माना जा रहा है कि रास्ता बदलने की वजह से यह आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल से नहीं टकराएगा. हालांकि, तूफान के असर से ओडिशा और बंगाल में तेज बारिश हुई है. तूफान के बीच ओडिशा के 11 मछुआरे समुद्र में फंस गए थे। करीब आठ घंटे में इन्हें रेस्क्यू किया गया.

शाहीनबाग में अतिक्रमण विरोधी अभियान में बाधा डालने पर फंसे अमानतुल्ला खान, FIR दर्ज

शाहीन बाग पुलिस स्टेशन में SDMC ने आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान और उनके समर्थकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद देर शाम विधायक और उनके समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. अमानतुल्लाह पर एमसीडी अधिकारियों द्वारा की जा रही कार्रवाई में अवरोध पैदा करने का आरोप है.   

मोहाली में रॉकेट अटैक, पुलिस की इंटेलिजेंस विंग के ऑफिस को निशाना बनाया

पंजाब के मोहाली में पुलिस के इंटेलिजेंस विंग के हेडक्वार्टर में देर रात रॉकेट से हमला हुआ. पुलिस के मुताबिक, यह अटैक रॉकेट से दूसरी मंजिल पर किया गया। इसमें कोई घायल नहीं हुआ, बस बिल्डिंग के कांच टूटे हैं. मोहाली SP रविंदर सिंह संधू ने बताया कि ये माइनर ब्लास्ट था. आगे की जांच चल रही है.

NHRC के मुताबिक देश में हर दिन 6 लोगों की हिरासत में मौत, नंबर एक पर यूपी

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लोकसभा में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग कमीशन (NHRC) का डाटा पेश किया जिसमें बताया गया है कि भारत में हर रोज पुलिस हिरासत में 6 लोगों की मौत होती है. हिरासत में मौत के मामले में यूपी सबसे आगे है जहां 448 लोगों की  न्यायिक हिरासत में मौत हुई है.

ये भी पढ़ें: BPSC का पेपर लीक होने पर भड़के तेजस्वी, CM Nitish ने दिए जांच के आदेश

India Digital Census: कोरोना की लहर कम होते ही देश में शुरू होगी डिजिटल जनगणना

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि कोरोना की लहर कम होते ही देश में डिजिटल जनसंख्या गणना शुरू होगी. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि साल 2024 से पहले ही डिजिटल सेंसस का काम पूरा कर लिया जाएगा.

Pulitzer Prize : तीन भारतीयों को पुलित्जर पुरस्कार, दानिश सिद्दीकी को मरणोपरांत मिला सम्मान

साल 2022 के लिए पुलित्जर पुरस्कारों की घोषणा सोमवार को की गई. इस बार तीन भारतीय पत्रकारों अदनान आबिदी, सना इरशाद मट्टू, अमित दवे को पुलित्जर पुरस्कार मिला है. वहीं रॉयटर्स के दिवंगत दानिश सिद्दीकी को मरणोपरांत यह सम्मान मिला है.

देश-दुनिया की अपडेट खबरों के लिए यहां क्लिक करें

कुछ राज्यों में अल्पसंख्यक कहलाएंगे हिंदू? माइनॉरिटी का टैग देने पर पुनर्विचार करेगी मोदी सरकार

कुछ राज्यों में हिंदुओं को अल्पसंख्यक का दर्जा दिया जा सकता है. इस बाबत केंद्र की मोदी सरकार ने बातचीत शुरू करने की योजना बनाई है. केंद्र सरकार राज्यों और अन्य हितधारकों के साथ एक परामर्श शुरू करेगी ताकि एक याचिका की जांच की जा सके कि क्या हिंदुओं को उन राज्यों में अल्पसंख्यक का दर्जा दिया जा सकता है जहां उनकी संख्या अन्य समुदायों की तुलना में कम है.

Sri Lanka Violence :  12 से ज्यादा मंत्रियों के घर फूंके, प्रधानमंत्री आवास में भी गोलीबारी

श्रीलंका में प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के इस्तीफे के बाद हिंसा भड़क गई. कई शहरों में सरकार के समर्थक और विरोधी आमने-सामने आ गए. इसमें रूलिंग पार्टी के सांसद अमरकीर्ति अथुकोरला और उनके सिक्योरिटी गार्ड समेत 4 लोगों की मौत हुई है.

कोलकाता ने मुंबई को 52 रनों से हराया, बुमराह का बेस्ट परफॉर्मेंस बेकार गया

IPL में कोलकाता ने मुंबई को 52 रनों से हरा दिया. कोलकाता ने 166 रनों का टारगेट रखा था. सिर्फ 10 रन देकर 5 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह के सामने वेंकटेश अय्यर और नीतीश राणा के अलावा कोलकाता का कोई बल्लेबाज नहीं टिक पाया. जवाब में मुंबई की टीम सिर्फ 113 रन बना पाई.

Morning News TodayMorning News UpdateAmit ShahSriLanka

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?