Top 10 News Today: editorji के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें. जहां आप खुद को सभी ताजा हेडलाइन्स के साथ रख पाएंगे अपडेट. जानिए एक क्लिक पर टॉप 10 खबरें...
यूक्रेन की राजधानी कीव से वीडियो संदेश जारी कर राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने यूक्रेनी नेतृत्व और संसद के स्वदेश में बने रहने की घोषणा की है. राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने कीव से एक वीडियो संदेश जारी कहा है, "हम यहां हैं. हम कीव में हैं. हम यूक्रेन की रक्षा कर रहे हैं.''
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में यूक्रेन पर हमले के खिलाफ पेश किए गए प्रस्ताव के समर्थन में 15 में से 11 सदस्य देशों ने वोट किया. लेकिन रूस ने वीटो का इस्तेमाल करते हुए प्रस्ताव को रोक दिया. उधर, भारत, चीन और यूएई ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया.
यूक्रेन ने दावा किया कि रूस के युद्धपोतों ने शुक्रवार को Black Sea में ओडेसा पोर्ट के पास दो मालवाहक जहाजों को निशाना बनाया. रूस ने यूक्रेन पर गुरुवार को हवाई हमला किया था. इसमें सैकड़ों लोगों की मौत हो गई.
यूक्रेन की सेना ने कहा है कि उसने कीव से 40 किलोमीटर दक्षिण में एक शहर वासिलकिव के पास पैराट्रूपर्स ले जा रहे एक रूसी सैन्य परिवहन विमान को मार गिराया है.
यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों का पहला बैच शुक्रवार देर रात सुसेवा बॉर्डर क्रॉसिंग के जरिए रोमानिया पहुंच गया. इस बैच में 470 से ज्यादा भारतीय छात्र शामिल थे.
अखिलेश यादव ने राममंदिर निर्माण के लिए क्रेडिट ले रही BJP पर पलटवार किया है. अखिलेश ने कहा कि बीजेपी सुप्रीम कोर्ट के फैसले को अपना बताकर पीठ थपथपा रही है. उन्होंने भूमि खरीद-बिक्री में कथित भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर भी निशाना साधा और कहा कि राम के नाम पर लूट हो रही है.
चुनाव आयोग ने शुक्रवार को कहा कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा विधानसभा चुनावों के दौरान 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की रकम जब्त की गई है. सबसे ज्यादा पंजाब में 510.91 करोड़, उत्तर प्रदेश 307.92 करोड़ रुपये, मणिपुर 167.83 करोड़ रुपये, उत्तराखंड में 18.81 रुपये और गोवा में 12.73 रुपये की जब्ती की गई.
दिल्ली में शुक्रवार को मौसम ने अचानक करवट ली और शाम को बादलों की तेज गड़गड़ाहट के साथ बारिश हुई. दिल्ली समेत नोएडा, गाजियाबाद और एनसीआर के अन्य क्षेत्रों में ये बारिश देखने को मिली. देर रात 11 बजे के करीब दिल्ली में फिर बारिश तेज हुई और ओले गिरे.
आईपीएल 2022 के आयोजन की तारीख आ चुकी है. यह टूर्नामेंट 26 मार्च 2022 से शुरू होगा और फाइनल 29 मई को खेला जाएगा. मुंबई और पुणे में चार स्थानों पर पर कुल 70 लीग मैच खेले जाएंगे. 2011 की तरह ही इस बार भी 10 टीमों को दो अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है.
बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी रिलीज हो चुकी है. शुक्रवार यानी पहले दिन फिल्म मे बंपर कमाई की. शुक्रवार 8.20 से 9 करोड़ के बीच कलेक्शन रहा.