10 बड़ी सुर्खियां
Elections Update: चुनाव आयोग ने फिर बढ़ाई पाबंदी, 31 जनवरी तक रैलियों पर रोक
देश के 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों पर चुनाव आयोग ने फिर से बड़ा फैसला लिया है. आयोग ने रैली और रोड शो पर 31 जनवरी तक रोक लगा दी है. टीकाकरण और संक्रमण की स्थिति की समीक्षा के बाद ये फैसला किया गया है.
UP चुनाव: कैराना में घर घर जाकर अमित शाह ने मांगे वोट, न मास्क दिखा-न कोविड प्रोटोकॉल
यूपी विधानसभा चुनाव में गृह मंत्री अमित शाह एक अलग अंदाज में प्रचार करते दिखाई दिए. अमित शाह ने शनिवार को पश्चिमी यूपी के कैराना सीट पर डोर टू डोर चुनाव प्रचार किया. हालांकि इस दौरान शाह ने मास्क नहीं लगा रखा था और वहां पर किसी तरह की सोशल डिस्टेंसिंग भी दिखाई नहीं दी.
Uttarakhand Election: कांग्रेस की 53 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, हरीश रावत का नाम नहीं
UP Elections: डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य का विरोध, ग्रामीणों ने बंद किए दरवाजे
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को महिलाओं के विरोध का सामना करना पड़ा है. मौर्य, कौशांबी की सिराथू विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी हैं. वह शनिवार को सिराथू विधानसभा क्षेत्र के गुलामीपुर गांव गए थे, लेकिन यहां उन्हें देखते ही महिलाओं ने घर के दरवाजे बंद कर दिए.
Goa Elections: गोवा में BJP को एक और झटका, पूर्व CM पार्सेकर ने भी छोड़ी पार्टी
गोवा चुनाव में दो दिन के अंदर बीजेपी को झटका देने वाली दूसरी बड़ी खबर आई है. पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर के बाद अब गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पार्सेकर ने भी पार्टी से किनारा करने का फैसला किया है. वे भी अब निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे.
बीटिंग रिट्रीट से हटाई गई महात्मा गांधी की पसंदीदा धुन 'अबाइड विद मी'
इस साल 29 जनवरी को होने वाले ‘बीटिंग द रिट्रीट’ समारोह में 1950 के बाद पहली बार पारंपरिक ईसाई गान ‘अबाइड विद मी’ को हटा दिया गया है. सेना में ‘भारतीयकरण’ को आगे बढ़ाने की कोशिशों के मद्देनजर इस प्रतिष्ठित धुन की जगह अब ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ की धुन बजाई जाएगी.
Rajasthan: RPF जवान ने 2 बुजुर्गों पर जमाई वर्दी की धौंस, एक ने ठंड में तड़पते हुए तोड़ा दम
सोमवार से खुल जाएंगे मुंबई के स्कूल, इन गाइडलाइंस का पालन करना है जरूरी
महाराष्ट्र में सोमवार यानी 24 जनवरी 2022 से एक बार फिर से स्कूल खुलने जा रहे हैं. हालांकि, स्कूलों को खोलने से पहले कोरोना गाइडलाइन जारी की गई हैं. छात्रों के लिए स्कूल जाना अनिवार्य नहीं है.
दिल्ली-एनसीआर में जारी है बारिश का सिलसिला, इस महीने की बरसात में टूटे कई रिकॉर्ड
दिल्ली-NCR में शुक्रवार शाम से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला रुक-रुक कर जारी है. लगातार हो रही बारिश और सर्द हवाओं ने ठिठुरन पैदा कर दी है. बारिश की वजह से कई जगहों पर जलभराव हो गया है. 1995 के बाद सबसे अधिक बारिश.
पाकिस्तान: मोर्टार के गोले में विस्फोट, चार लोगों की मौत, एक बच्चा घायल
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक घुमंतू समुदाय के शिविर में शनिवार को मोर्टार के एक पुराने गोले के फटने से कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई और एक बच्चा घायल हो गया. धमाका कोहाट जिले के जवाकी इलाके में हुआ.
ICC U19 World Cup: भारत ने एकतरफा मुकाबले में युगांडा को 326 रन से हराया, क्वार्टरफाइनल में टीम इंडिया
ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने युगांडा के खिलाफ 326 रनों से विशाल जीत हासिल की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 405 रन बनाए और युगांडा के 9 खिलाड़ियों को 79 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. टीम इंडिया अब ग्रुप-बी में शीर्ष पर रहते हुए क्वार्टर-फाइनल में पहुंच चुकी है.
लता मंगेशकर के परिवार का संदेश साझा कर स्मृति ईरानी ने लोगों से की अपील- 'अफवाह ना फैलाएं'
डॉक्टर्स की टीम की तरफ से लता मंगेशकर के हेल्थ अपडेट्स लगातार सामने आ रहे हैं. अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सभी फैंस से गुजारिश की है कि वे किसी भी तरह की झूठी अफवाहों से बचें. वे सब्र रखें और लता मंगेशकर की अच्छी सेहत की कामना करें.