देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें
1. आज जम्मू कश्मीर पहुंचेंगे PM मोदी, कई विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर के दौरे पर जा रहे हैं. खबर है कि प्रधानमंत्री जम्मू-कश्मीर में 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे. पीएम वहां से देश भर की सभी ग्राम सभाओं को संबोधित करेंगे.
2. मुंबई: सांसद नवनीत राणा गिरफ्तार, धार्मिक भावना को भड़काने के आरोप
मुंबई में निर्दलीय सांसद नवनीत राणा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. उन्हें और उनके पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. शिवसैनिकों ने राणा दंपति पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है.
3. महाराष्ट्र: BJP नेता किरीट सोमैया की कार पर हमला! शीशे टूटे, चोट भी लगी
सांसद नवनीत राणा की गिरफ्तारी के बाद मुंबई के खार पुलिस स्टेशन गए किरीट सोमैया का शिवसैनिको ने विरोध किया. दावा किया जा रहा है कि शिवसेना कार्यकर्ताओं ने किरीट सोमैया की कार पर हमला किया. उन्होंने सोमैया की कार बोतलें और जूते फेंके. इससे उनकी कार का शीशा टूट गया. सोमैया को चोट भी लगी हैं.
4. शिवसेना और मातोश्री से न खेलें, वरना जमीन में गाड़ दिया जाएगा: राउत
महाराष्ट्र में इन दिनों लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा को लेकर बवाल जारी है. इसी बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने अमरावती से लोकसभा सदस्य नवनीत राणा को सीट से दोबारा चुनाव जीतने की चुनौती दी है और कहा है कि, जो भी उनकी पार्टी के धैर्य की परीक्षा लेगा उसे जमीन में 20 फुट नीचे गाड़ दिया जाएगा.
5. राजधानी दिल्ली में Corona का खौफ तेज, 24 घंटे में 1094 मामले और दो की मौत
कोरोना की चौथी लहर की आशंका के बीच राजधानी दिल्ली में संक्रमित मरीजों के आंकड़े लोगों में खौफ पैदा कर रहे हैं. दरअसल, यहां पिछले 24 घंटे में 1094 मामले सामने आ गए हैं. इस दौरान दो लोगों की मौत भी हुई है.
6. पाकिस्तान: जल्द विदेश मंत्री बनेंगे बिलावल भुट्टो, नवाज शरीफ से हुई मुलाकात
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी अगले एक से दो दिन में पाकिस्तान के विदेश मंत्री पद की शपथ लेंगे. नवाज शरीफ के साथ मुलाकात के बाद बनी सहमति.
7. यूक्रेन में रूसी सेना का नरसंहार, ओडेसा में 200 सैनिकों को मारने का दावा
रूसी सेना ने शनिवार को ओडेसा के सैन्य ठिकाने पर हमला कर यूक्रेन को अमेरिका और ब्रिटेन से मदद में मिले हथियारों का बड़ा भंडार नष्ट कर दिया है. क्रूज मिसाइलों के हमले में 200 यूक्रेनी सैनिकों के मारे जाने की भी खबर है.
8. नाइजीरिया की अवैध तेल रिफाइनरी में धमाका, 100 से अधिक लोगों की मौत
दक्षिण-पूर्वी नाइजीरिया की एक अवैध तेल रिफाइनरी में धमाका होने से 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों अन्य घायल हो गए. धमाके की वजह और मृतकों की सटीक संख्या का पता लगाया जा रहा है.
9. IPL: हैदराबाद ने बैंगलोर को बुरी तरह रौंदा, 72 गेंद पहले 9 विकेट से जीता मैच
मुंबई में खेले गए IPL के 36वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 9 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी बैंगलोर की टीम सिर्फ 68 रनों पर ऑल आउट हो गई थी. हैदराबाद की इस सीज़न में यह लगातार पांचवीं जीत है.
10. Heropanti 2 का दूसरा ट्रेलर आउट, Tiger का फिर दिखा एक्शन से भरपूर अंदाज
टाइगर श्रॉफ की आने वाली फिल्म 'हीरोपंती 2' का दूसरा ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में दर्शकों को एक अलग स्तर पर बबलू के गुस्से, जुनून और दर्द की एक झलक दिखाई है. इस फिल्म में अमृता सिंह टाइगर की मां की भूमिका में नजर आ रही हैं.