TOP 10 News: दिल्ली में मौत का सीवर !...मोदी ने दी ममता को नसीहत? देखें सुर्खियां

Updated : Mar 30, 2022 08:00
|
Editorji News Desk

देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें

1. दिल्ली में सुबह-सुबह दर्दनाक हादसा, सीवर में गिरने से 4 मजदूरों की मौत

दिल्ली के संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में मंगलवार की देर शाम को तीन मजदूर सीवर में गिर गए और उन्हें बचाने की कोशिश के दौरान एक रिक्शा चालक भी सीवर के अंदर फंस गया. देर रात तक जारी बचाव कार्य के बाद भी उन्हें नहीं बचाया जा सका और सीवर के भीतर उन चारों ने दम तोड़ दिया. सीवर में फंसने वाले ये तीनों एमटीएनएल के कर्मचारी थे.

2. ममता को PM मोदी की नसीहत, बोले- हिंसा के जरिए डराना लोकतांत्रिक अधिकारों का उल्लंघन

पश्चिम बंगाल के बीरभूम हिंसा मामले में बगैर नाम लिए ममता सरकार पर प्रधानमंत्री ने निशाना साधा. पीएम ने कहा कि राजनीतिक गतिविधियों में हिस्सा लेना हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है. लेकिन राजनीतिक विरोध के कारण अगर किसी को हिंसा से डरा-धमकाकर कोई रोकता है तो वो दूसरे के अधिकारों का हनन है.

3. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्व MLC समेत चार पदाधिकारियों को पार्टी से किया निष्कासित

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्व एमएलसी समेत चार पार्टी पदाधिकारियों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. समाजवादी पार्टी ने गाजीपुर में एमएलसी चुनाव में पार्टी का विरोध करने वाले पदाधिकारी को बाहर का रास्ता दिखा गया है. वहीं, पूर्व एमएलसी कैलाश सिंह को पार्टी से निकाला गया है.

4. Jammu Kashmir Encounter: श्रीनगर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़, लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के रैनावारी इलाके में मंगलवार की रात को मुठभेड़ हुई, जिसमें दो आतंकवादी मारे गए. पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने मिलकर कार्रवाई की. मुठभेड़ में मारे गए लश्कर-ए-तैयबा/टीआरएफ के दो स्थानीय आतंकवादी, नागरिक हत्याओं सहित कई हालिया आतंकी अपराधों में शामिल थे.

5. मनी लॉन्ड्रिंग मामला: पत्रकार राणा अय्यूब को लंदन जाने से रोका, ईडी ने जारी किया है लुक आउट नोटिस

चंदे के नाम पर पैसे लेकर अपने निजी खर्चों में इस्तेमाल करने के आरोप में राणा अय्यूब की परेशानी कम नहीं हो रहीं है. अब इस मामले में पत्रकार राणा अय्यूब को प्रवर्तन निदेशालय पूछताछ के लिए बुलाया है. बता दें राणा अय्यूब को आज मुंबई हवाई अड्डे पर रोक दिया गया, जब वह लंदन जा रही थीं.

6. आज फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल... पेट्रोल 81 पैसा, डीजल 84 पैसा महंगा

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि जारी है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज 9वें दिन भी पेट्रो उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. पेट्रोल 81 पैसे, वहीं डीजल 84 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया. दिल्ली पेट्रोल 101.01 रुपये और डीजल 92.27 रुपये प्रति लीटर हो गया.

7. RBI का दावा: बैंकिंग धोखाधड़ी से रोज 100 करोड़ की चपत, सिर्फ 5 राज्यों में 83 फीसदी मामले

देश को बैंक धोखाधड़ी की वजह से पिछले 7 सालों में हर रोज 100 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. RBI के मुताबिक, देश में बैंकिंग धोखाधड़ी के 83 फीसदी मामले केवल महाराष्ट्र, तेलंगाना, गुजरात, दिल्ली और तमिलनाडु जैसे राज्यों में है.

8. Pakistan: चूहा है इमरान, खुद को कहता है खान, बिलावल भुट्टो की दहाड़ को रेहम खान का समर्थन

पाकिस्तान में इन दिनों सियासी सरगर्मियां बहुत तेज हैं. पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावट भुट्टो ने इमरान खान पर जोरदार हमला बोला है. बिलावट भुट्टो इमरान खान को चूहा बोलते हुए जमकर न‍िशाना साधा. बिलावल भुट्टो की दहाड़ को इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान का समर्थन भी म‍िला है.

9. IPL: राजस्थान रॉयल्स ने जीत के साथ खोला अपना खाता, सनराइजर्स हैदराबाद को 61 रनों से पीटा

आईपीएल 2022 का आगाज राजस्थान रॉयल्स ने धमाकेदार अंदाज में किया है. संजू सैमसन की अगुवाई में टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 61 रनों से रौंदा. राजस्थान से मिले 211 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम 7 विकेट गंवाकर महज 149 रन ही बना सकी.

10. ‘आरआरआर’ हिंदी का कलेक्शन 100 करोड़ के पार, नेट कमाई का अब तक इतना रहा आंकड़ा

फिल्म ‘आरआरआर’ के हिंदी संस्करण का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन मंगलवार को सौ करोड़ रुपये का निशान पार कर गया. इस फिल्म ने ‘बाहुबली 2’ से बेहतर ओपनिंग लेते हुए पहले दिन पूरे देश में कुल 130 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था.

DelhiRRRBirbhum ViolenceIPLMamara BanerjeeaccidentPrime Minister Narendra Modi

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?