इलेक्टोरल बॉन्ड पर चुनाव आयोग ने गुरुवार को अहम जानकारी दी. चुनावी बॉन्ड खरीदने वालों में कई प्रमुख कंपनियां भी शामिल हैं. फ्यूचर गेमिंग और होटल सर्विसेज ने 1,368 करोड़ रुपये तो मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने 966 करोड़ रुपये का इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदा.
डेटा के मुताबिक, क्विक सप्लाई चेन प्राइवेट लिमिटेड ने 410 करोड़ रुपये, वेदांता लिमिटेड ने 400 करोड़ रुपये, हल्दिया एनर्जी लिमिटेड ने 377 करोड़ रुपये, भारती ग्रुप- 247 करोड़ रुपये, एस्सेल माइनिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड - 224 करोड़ रुपये, वेस्टर्न यूपी पावर ट्रांसमिशन - 220 करोड़ रुपये और केवेंटर फूडपार्क इन्फ्रा लिमिटेड ने 194 करोड़ रुपये का इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदा.
चुनावी बॉन्ड खरीदने वाली अन्य प्रमुख कंपनियां इस प्रकार हैं-
* मदनलाल लिमिटेड - 185 करोड़ रुपये
* डीएलएफ ग्रुप - 170 करोड़ रुपये
* यशोदा सुपर स्पेशियल्टी हॉस्पिटल - 162 करोड़ रुपये
* उत्कल एल्यूमिना इंटरनेशनल - 145.3 करोड़ रुपये
* जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड - 123 करोड़ रुपये
* बिड़ला कार्बन इंडिया - 105 करोड़ रुपये
* रूंगटा संस - 100 करोड़ रुपये
* डॉ रेड्डीज - 80 करोड़ रुपये
* पीरामल एंटरप्राइजेज ग्रुप - 60 करोड़ रुपये
* नवयुग इंजीनियरिंग - 55 करोड़ रुपये
* शिरडी साई इलेक्ट्रिकल्स - 40 करोड़ रुपये
* एडलवाइस ग्रुप - 40 करोड़ रुपये
* सिप्ला लिमिटेड - 39.2 करोड़ रुपये
* लक्ष्मी निवास मित्तल - 35 करोड़ रुपये
* ग्रासिम इंडस्ट्रीज - 33 करोड़ रुपये
* जिंदल स्टेनलेस - 30 करोड़ रुपये
* बजाज ऑटो - 25 करोड़ रुपये
* सन फार्मा लैबोरेटरीज - 25 करोड़ रुपये
* मैनकाइंड फार्मा - 24 करोड़ रुपये
*बजाज फाइनेंस - 20 करोड़ रुपये
* मारुति सुजुकी इंडिया - 20 करोड़ रुपये
* अल्ट्राटेक - 15 करोड़ रुपये
* टीवीएस मोटर्स - 10 करोड़ रुपये
चुनाव आयोग ने दी जानकारी
ये रिपोर्ट भारतीय चुनाव आयोग की तरफ से 14 मार्च, 2024 को जारी आंकड़ों पर आधारित है. जिसमें 12 अप्रैल 2019 से 24 जनवरी 2024 के बीच की अवधि के आंकड़ों की जानकारी दी गई थी.