देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें
1. पाकिस्तान: चंद घंटों के प्रधानमंत्री रह गए हैं इमरान खान, अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग आज
पाकिस्तान में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद प्रधानमंत्री इमरान खान को तगड़ा झटका लगा है लेकिन इस बीच देश में सियासी घमासान जारी है. वहीं सुप्रीम कोर्ट के फैसला सुनाने के बाद आज नेशनल असेंबली में इमरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान किया जाएगा.
2. इमरान बोले- हमारी तरह भारत को कोई सुपर पावर देश अपने इशारों पर नहीं नचा सकता
अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले इमरान खान ने देश को संबोधित किया. इस दौरान इमरान खान ने भारत का भी जिक्र किया. इमरान खान ने कहा भारत को कभी कोई सुपरपॉवर देश अपने इशारों पर नहीं नचा सकता है। भारत एक खुद्दार कौम है.
3. हिंदुस्तान की तारीफ करने पर इमरान पर भड़कीं मरियम- भारत इतना पसंद तो वहीं चले जाएं...
पाकिस्तान मुस्लिम लीग की नेता मरियम नवाज शरीफ ने भारत की तारीफ करने को लेकर पीएम इमरान खान पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अगर आप भारत को इतना पसंद करते हैं, तो पाकिस्तान की जिंदगी छोड़ वहां शिफ्ट क्यों नहीं हो जाते.
4. UP: आधी रात को सीएम योगी के ऑफिस का ट्विटर हैंडल हैक, प्रोफाइल फोटो भी बदला
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दफ्तर का ट्विटर हैंडल (@CMOfficeUP) हैक हो गया. इतना ही नहीं हैक करने वाले ने अकाउंट की डीपी बदल दी गई. हालांकि, कुछ देर बाद डीपी पर फिर योगी आदित्यनाथ की फोटो नजर आने लगी.
5. श्रीनगर: जामिया मस्जिद में नमाज के बाद लगे देश विरोधी नारे, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
श्रीनगर के पुराने शहर के नौहट्टा इलाके में स्थित ऐतिहासिक जामिया मस्जिद में शुक्रवार को जुमे की नमाज पढ़ी गई. इसमें काफी संख्या में बच्चे, बूढ़े, जवान और महिलाएं भी शामिल हुईं. वहीं, खबर है कि नमाज के बाद मस्जिद के मुख्य हॉल से देश विरोधी नारे गूंजे.
6. Covishield की बूस्टर डोज की कीमत 600 रुपए होगी, टैक्स अलग से लगेगा: अदार पूनावाला
कोविशील्ड बूस्टर डोज की कीमत 600 रुपये होगी और टैक्स समेत इसका दाम कुछ ज्यादा होगा. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा कि कोवोवैक्स की बूस्टर डोज 900 रुपये प्लस टैक्स रखी जाएगी. कोवोवैक्स को भी जल्द ही बूस्टर डोज के तौर पर मंजूरी मिलने की उम्मीद है.
7. दिल्ली में महंगाई की मार: नींबू 300 के पार, भिंडी-करेला ने लगाया शतक, देखें सब्जियों की रेट लिस्ट
एक ओर लगातार पेट्रोलियम उत्पादों के दाम बढ़ने से लोग परेशान हैं. वहीं दूसरी ओर सब्जी की कीमतों ने रसोई का बजट बिगाड़ दिया है. बाजार में नींबू 300 रुपये किलो और भिंडी, गोभी, तोरई और अन्य सब्जियों की कीमतें भी आसमान छू रही हैं. भिंडी और करेला 100 रुपये से ऊपर हैं.
8. रूस-यूक्रेन युद्ध : रेलवे स्टेशन पर मिसाइल हमले में 50 की मौत, जेलेंस्की बोले- रूसी सैनिक पागलपन के शिकार
युद्ध के 44वें दिन यूक्रेन के सुरक्षित क्षेत्रों को जा रही भीड़ से भरे रेलवे स्टेशन पर रूसी सेना ने मिसाइल हमला कर दिया. इसमें कम से कम 50 लोगों के मरने की आशंका है. रूसी हमले के समय पूर्वी दोनेस्क के क्रेमातोर्स्क रेलवे स्टेशन पर हजारों लोग मौजूद थे.
9. PBKS vs GT: तेवतिया का धमाका, आखिरी दो बॉल पर लगातार छक्के मार गुजरात को दिलाई जीत
आईपीएल 2022 के 16वें मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया है. 190 रनों के टारगेट को गुजरात ने आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया. गुजरात के लिए गिल ने 59 गेंदों पर सबसे ज्यादा 96 रनों की पारी खेली.
10. थप्पड़ कांड: विल स्मिथ 10 साल तक ऑस्कर के किसी समारोह में नहीं करेंगे शिरकत, लगा प्रतिबंध
ऑस्कर कार्यक्रम के दौरान कॉमेडियन क्रिस राक को थप्पड़ मारने के चलते विल स्मिथ पर ऑस्कर में जाने पर 10 साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है. हालांकि इस बार विल स्मिथ को किंग रिचर्ड फिल्म में शानदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला है.