पूर्व सॉलिसिटर जनरल हरीश साल्वे ने 68 साल की उम्र में तीसरी शादी की. लंदन में एक निजी समारोह में हरीश साल्वे ब्रिटिश मूल की ट्रिना के साथ शादी के बंधन में बंधे. इस प्रोग्राम में उनके परिवार और कुछ करीबी दोस्तों ने शिरकत की.
बात अगर गेस्ट्स की करें तो वेडिंग फंक्शन में उद्योगपति मुकेश अंबानी अपनी पत्नी नीता अंबानी के साथ शामिल हुए. ललित मोदी, सुनील मित्तल, एलएन मित्तल, एसपी लोहिया और गोपी हिंदुजा समेत अन्य उद्योगपतियों ने भी कार्यक्रम में शिरकत की.
देश के सबसे महंगे वकीलों में से एक हरीश साल्वे ने साल 2020 में दूसरी शादी की थी. उनकी पहली पत्नी मीनाक्षी और दूसरी पत्नी कैरोलिन ब्रॉसार्ड थीं. शादी के 38 साल बाद साल्वे ने मीनाक्षी से तलाक लिया था. अहम ये है कि हरीश साल्वे हाल ही में केंद्र सरकार की नवगठित वन नेशन- वन इलेक्शन कमेटी के भी सदस्य हैं जिसकी अध्यक्षता पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कर रहे हैं.
Chandrayaan 3: चंद्रयान-3 मिशन में एक और नई अपडेट, ‘प्रज्ञान’ रोवर को सुरक्षित पार्क किया गया