दिल्ली एनसीआर,(Delhi-NCR) उत्तर प्रदेश (UP) और पंजाब (PUNJAB) समेत उत्तर और पश्चिमोत्तर भारत के लोग भीषण शीतलहर (cold waves) की चपेट में हैं. मौसम विभाग की मानें तो 19 जनवरी के बाद से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. दिल्ली में सीजन की सबसे ठंडी सुबह है. पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं से सोमवार को भी इन इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ी. दिल्ली के मुख्य मौसम विज्ञान केंद्र (the Meteorological Department) सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 16 जनवरी राजधानी में इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा.
India Weather Update:दिल्ली समेत इन राज्यों में घने कोहरे का अलर्ट, जानिए कब मिलेगी राहत ?
मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस तक आ सकता है. विभाग के मुताबिक, 19 और 20 जनवरी की रात पश्चिमी विक्षोभ के चलते गुरुवार से सर्दी कुछ कम होनी शुरू होगी, हालांकि घने कोहरे से निजात मिल जाएगा