देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर कर्तव्य पथ पर होने वाली परेड को लेकर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा है कि सी-हेक्सागन-इंडिया गेट 26 जनवरी को सुबह 9.15 बजे से परेड के तिलक मार्ग पार करने तक यातायात के लिए बंद रहेगा.
वही सुबह 10.30 बजे से तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और सुभाष मार्ग पर दोनों तरफ यातायात की अनुमति नहीं दी जाएगी. दिल्ली पुलिस ने बताया कि परेड सुबह 10.30 बजे विजय चौक से शुरू होगी और लाल किले की ओर बढ़ेगी. परेड कर्तव्य पथ, सुभाष चंद्र बोस गोलचक्कर, तिलक मार्ग और बहादुर शाह जफर मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग और लाल किले से गुजरेगी.