देश के दक्षिणी राज्य तमिलनाडु (Tamil Nadu) में आज से यातायात के नियमों (Traffic Rules) में बड़े बदलाव किए गए हैं. यहां अब ऑटो या कैब (Auto-Cab) राइड कैंसिल करना ड्राइवर को भारी पड़ सकता है. यानी अगर कैब या ऑटो ड्राइवर यात्रियों को ले जाने से मना करता है, तो उसे 50 रुपये से लेकर 500 रुपये तक का जुर्माना (Fine) भरना पड़ सकता है. इतना ही नहीं यहां गाड़ियों पर जुर्माना बढ़ाकर 25 हजार रुपये तक कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें: UP News: शामली में किन्नरों ने शख्स का प्राइवेट पार्ट काटा, हाईवे पर फेंककर हुए फरार
नए नियमों के तहत राइड कैंसिल करने पर 50 से 500 रुपये के बीच फाइन देना होगा. बाइक चलाते वक्त मोबाइल के इस्तेमाल पर 1000 रुपये का जुर्माना लगेगा. दूसरी बार दोषी पाए जाने पर 10,000 रुपये बतौर जुर्माना देना होगा. बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाते पकड़े जाने पर 5,000 रुपये, सिग्नल जंपिंग पर पहली बार 1,000 और दूसरी बार 10,000 रुपये फाइन देना होगा. ओवरस्पीडिंग करने पर पहली बार 5,000 रुपये और दूसरी बार 10,000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: UP Politics: 'अनुप्रिया पटेल के पैर छूने के लिए देने पड़ते हैं 1 लाख रुपये' करीबी ने लगाए आरोप
इसी तरह पहली बार रैश ड्राइविंग के लिए 1,000 रुपये और दूसरी बार पकड़े जाने पर 10,000 रुपये का जुर्माना भरना पड़ सकता है. सड़क पर रेसिंग करते पकड़े जाने पर पहली बार आपको 15,000 रुपये जुर्माना देना होगा, जबकि दूसरी बार पकड़े जाने पर 25,000 रुपये देने पड़ सकते हैं. कारों-बाइक में मॉडीफाइड साइलेंसर लगाने पर 1,000, बिना हेलमेट गाड़ी चालने पर 500 रुपये और नशे में गाड़ी चलाते पकड़े जाने पर अदालत में पेशी के साथ 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है.