उत्तराखंड (Uttarakhand) के पौड़ी गढ़वाल (Pauri Garhwal) जिले में मंगलवार को देर शाम को बारातियों से भरी एक बस गहरी खाई में गिर गई है. हादसे में कम से कम 25 लोगों की मौत की खबर है. हरिद्वार (Haridwar) के लालढांग से बारात लेकर पौड़ी के बीरोंखाल गांव जा रही इस बस में 40-50 लोग सवार थे. हादसे की सूचना मिलते ही राहत और बचाव कार्य (Rescue Operation) शुरू कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें: Viral Video: स्कूल में आपस में भिड़ी शिक्षिकाएं, क्लासरूम में दोनों में जमकर हुई मारपीट
बताया जा रहा है कि ये बस जैसे ही सीमडी गांव के पास पहुंची, तभी अचानक अनियंत्रित हो गई और करीब 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई. जानकारी के मुताबिक रेस्क्यू ऑपरेशन में एसडीआरएफ (SDRF) की चार टीमें लगी हुई हैं. साथ ही नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से पांच डाक्टरों की टीम मौके पर भेजी गई है. हादसे में घायल 20 लोगों का रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खबर के मुताबिक ये हादसा मंगलवार रात करीब 8 बजे हुआ.
इसे भी पढ़ें: Fake Currency: करोड़ों के जाली नोटों का भंडाफोड़, 227 करोड़ की फर्जी करंसी बरामद
उधर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने हादसे पर दुख जयाता है. उन्होंने कहा कि घटना बेहद दुखद है. बस में करीब 45 लोग सवार थे. मैंने वहां के अधिकारियों से बात की है. मैं खुद सभी से बात कर पूरी सतर्कता के साथ राहत और बचाव कार्य करने के निर्देश दिये. शासन स्तर पर हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है