Train accident: ओडिशा के बालासोर (Balasore, Odisha) में हुए भीषण रेल हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 233 पहुंच गई है. मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने इस बारे में जानकारी दी है. हादसे में घायलों की संख्या लगभग 900 बताई जा रही है,जिन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
वहीं घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. NDRF और SDRF की टीमें शुक्रवार रात से राहत-बचाव कार्य में जुटे हैं. बता दें कि शुक्रवार को हावड़ा से चेन्नई (Howrah to Chennai) जा रही कोरोमंडल एक्प्रेस (Coromandel Express) बहानागा स्टेशन के पास हादसे की शिकार हो गई.