बिहार के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन हादसे के बाद कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं. रेलवे, दीन दयाल उपाध्याय की ओर से आने वाली कई ट्रेनों के रूट्स डायवर्ट करते हुए उन्हें डीडीयू-सासराम-आरा और डीडीयू-गया-पटना रूट से भेज रहा है.
एक्सप्रेस, गुवाहाटी-राजधानी एक्सप्रेस, सीमांचल एक्सप्रेस और पंजाब मेल समेत आधा दर्जन ट्रेनों के रूट्स में भी बदलाव का अनुमान जताया जा रहा है. हादसे के बाद दिलदारनगर में सीमांचल एक्सप्रेस, दरौली में मेमो पैसेंजर, सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस के टाइम में भी चेंज किया जाएगा.
वहीं पुणे दानापुर, बाबा बैधनाथ एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनें डीडीयू जंक्शन पर खड़ी हुई हैं. दरअसल, लाइन ब्लॉक होने की वजह से इन ट्रेनों को खड़ा किया गया है. दिलदारनगर सेक्शन के यातायात निरीक्षक संजय प्रसाद के मुताबिक ट्रैक क्लियर होने के बाद ही ट्रेनों का परिचालन दोबारा से शुरू हो सकेगा.
रेलवे प्रशासन की कोशिश है कि इन ट्रेनों को दूसरे रूट से भी भेजा जाए. रेलवे ने इस संबंध में एक लिस्ट भी जारी की है जिसमें रूट डायवर्ट ट्रेनों को बताया गया है.
Train Derail: 4 की मौत और कई घायल, बिहार में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन के 21 डिब्बे पटरी से उतरे