Odisha Train Accident: जानें देश में अब तक कितने रेल हादसे हुए और कितनी जाने गईं

Updated : Jun 03, 2023 07:12
|
Editorji News Desk

Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में हुई रेल दुर्घटना कोई पहली नहीं है जिसमें दर्जनों लोगों की जानें गई हों. इससे पहले भी कई हादसे हुए हैं और लोग काल के गाल में समाते चले गए. विडंबना इस बात की है कि बड़े रेल हादसों में रेल मंत्री तक अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं, लेकिन इसका स्थाई समाधान आजतक नहीं निकला.

सवाल यह है कि आखिर एक ही ट्रैक पर दोनों दिशाओं से ट्रेन को सिग्नल कैसे दिया गया. दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रावाई कर खानापूर्ति कर दी जाएगी या कोई समाधान निकलेगा.

देश में अबतक हुआ रेल हादसे और उससे हुई मौत के आंकड़े हम आपको बताते हैं. सिर्फ पिछले 8 वर्षों की बात करें तो 25 ऐसी रेल दुर्घटनाएं हुई हैं जिनमें दो ट्रेनों की आपस में टक्कर हुई है.

वहीं 2014-15 से अब तक रेलगाड़ियों के पटरी से उतरने के कुल 396 हादसे हुए. 2022-23 में  रेलवे के क्रॉसिंग पर दुर्घटनाओं के 133 मामले सामने आए.

भारत में रेल दुर्घटनाओं और घटनाओं की सूची (List of Indian Railway Accidents and Incidents)

  • -5 नवम्बर 1890 में नागपुर के पास मेल एक्सप्रेस पटरी से उतरी, जिसमे 10 मरे, 35 घायल
  • -24 अक्टूबर 1907 में कोट लखपत के पास पैसेंजर ट्रेन मालगाड़ी से टकराई 11 मरे, 27 घायल
  • -2 दिसम्बर 1908बराना स्टेशन के पास ट्रैन टकराई जिसमे 20 मरे, 18 घायल
  • - अप्रैल 1920 में ट्रेन क्र टक्कर में 50 मरे, 50 घायल
    - 17 जुलाई 1937 कोलकाता से पटना जा रही ट्रेन बिहटा के पास दुर्घटना हुई 119 मरे 180 घायल
  • -28 जून 1939 को ट्रेन हादसे में 10 मरे, 21 घायल
    -4 अक्टूबर 1942 बॉम्बे के पास रेल हादसे में 12 मरे 40 घायल
  • - 22 सितम्बर 1947 को अमृतसर और लाहौर स्टेशन पर मुसलमान, हिन्दू और सिख की लड़ाई में 3418 मरे या लापता हुए, वही 1328 घायल हुए
  • -अप्रैल 1950 में ट्रेन पटरी से उतरी 32 लोगों की मौत
    -7 मई 1950 में बिहार में ट्रेन हादसे में 81 मरे, 100 घायल
  • -3 सितम्बर 1951 को ट्रेन हादसे में 10 मरे 30 घायल
    - जून 1953 में ट्रेन के टक्कर में 5 मरे और 50 घायल
  • -4 जनवरी 1954 को भठिंडा के पास ट्रेन पटरी से उतरी 15 मरे, 40 घायल
  • -31 मार्च 1954 को गोरखपुर के पास ट्रेन हादसे मर 31 मरे 32 घायल
  • -15 सितम्बर 1954 को ट्रेन और ट्रक की टक्कर में 10 मरे, 18 घायल
  • -28 सितम्बर 1954 को यसन्ति नदी में ट्रेन गिरी 139 की मौत और 100 से ज्यादा घायल
  • -22 सितम्बर 1956 को रेल ब्रिज गिरने से 125 मरे 22 घायल
  • -23 नवंवर 1956 को मद्रास के पास ट्रेन हादसे में 104 मरे, 100 से ज्यादा घायल
  • -2 जून 1957 को बॉम्बे के पास रेल हादसे में 18 मरे 53 घायल
  • -नवम्बर 1957 में हुए रेल हादसे में 50 मरे, 50 घायल
    -21 मई 1958 को ट्रेन पटरी से उतरी 31 मरे 41 घायल
  • -4 जनवरी 1961 को हुए रेल हादसे में 35 मरे 61 घायल
  • -8 मार्च 1961 के रेल हादसे में 11 मरे, 37 घायल
    -अक्टूबर 1961 में कोलकाता से 200 किलोमीटर आगे हुए रेल हादसे में 40 मरे
  • -22 जुलाई 1962 को  हुए रेल हादसे में 48 की मौत
  • -12 नवम्बर 1962 को ट्रेन की छत पर सफर कर रहे यात्री एक ब्रिज के ग्रिड से टकराए जिसमे 25 यात्री की मौत हुई
  • -23 दिसम्बर 1964 को रामेश्वरम के पम्बन पुल से ट्रेन गिरी जिसमे 150 यात्री की मौत हुई
  • -19 जून 1965 को  हुए रेल हादसे में 15 यात्री की मौत
  • -16 फरवरी 1966 को असम में एक मेल ट्रेन में बम ब्लास्ट में 38 यात्री की मौत
  • - 23 अप्रैल 1966 को दिफु स्टेशन पर हुए ब्लास्ट में 40 मरे, 60 घायल
  • -13 जिन 1966 को  हुए रेल हादसे में 57 यात्री की मौत 100 से ज्यादा घायल
  • -19 मार्च 1968 दक्कन एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 53 मरे और 42 घायल
  • -मई 1968 में ट्रेन बस से टकराई 25 मरे 38 घायल
  • -4 फरवरी 1969 को मद्रास के पास हुए रेल हादसे में 32 मरे 50 से ज्यादा घायल
  • -जून 1969 में एक ट्रेन पटरी से उतरी जिसमे 75 यात्री की मौत 38 घायल
  • -14 जुलाई 1969 को जयपुर में एक मालगाड़ी ट्रेन को टक्कर मारी जिसने 85 यात्रियों की मौत हुई और 130 घायल हुए
  • -26 अप्रैल 1972 मैसूर के पास ट्रेन पटरी से उतरी जिसमे 21 मरे 37 घायल
  • -21 फरवरी 1974 को ट्रेन हादसे में 41 मरे 63 घायल
  • -30 मई 1977 को गुवाहाटी के पास ट्रेन हादसे में 45 मरे, 100 घायल
  • -23 नवम्बर 1977 को रेवाड़ी के पास  हुए रेल हादसे में 20 मरे 21 घायल
  • -18 अप्रैल 1978 को बॉम्बे के पास  हुए रेल हादसे में 30 मरे 60 घायल
  • -15 नवम्बर 1979 को  हुए रेल हादसे में 5 मरे 50 घायल
  • -23 दिसम्बर 1979 को  हुए रेल हादसे में 18 यात्रियों की मौत 25 घायल
  • -16 अप्रैल 1990 को पटना के पास हुए रेल हादसे में 70 यात्रियों की मौत
  • -6 जून 1990 को आंध्र प्रदेश में हुए रेल हादसे में 53 मरे
  • - 25 जून 1990 को बिहार के डाल्टेनगंज के पास हुए रेल हादसे में 60 यात्रियों की मौत
  • -10 अक्टूबर 1990 को आंध्रप्रदेश के पास ट्रेन में आग लगने से 40 यात्रियों की मौत
  • -6 मार्च 1991 को कर्नाटक एक्सप्रेस के पटरी से उतरने से 30 यात्री की मौत
  • -12 दिसम्बर 1991 को हिमाचल प्रदेश में हुए ट्रेन हादसे में 27 यात्रियों की मौत
  • -5 सितम्बर 1992 को मध्यप्रदेश के रायगढ़ में हुए  हुए रेल हादसे में 40 यात्रियों की मौत
  • -16 जुलाई 1993 को बिहार के दरभंगा में हुए रेल हादसे में 60 यात्रियों की मौत
  • -21 सितम्बर 1994 को राजस्थान में हुए रेल हादसे में 70 यात्रियों की मौत
  • -3 मई 1994 को आंध्रप्रदेश में  हुए रेल हादसे में 35 यात्रियों की मौत
  • -26 अक्टूबर 1994 को मुम्बई-हावड़ा मेल के दुर्घटनाग्रस्त होने से 27 यात्रियों की मौत
  • -14 मई 1995 को हुए मद्रास-कन्याकुमारी एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 52 यात्रियों की मौत
  • -1 जून 1995 को बंगाल और उड़ीसा में अलग-अलग  हुए रेल हादसे में 73 यात्रियों की मौत हुई
  • -20 अगस्त 1995 को पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के फिरोजाबाद के पास दुर्घटनाग्रस्त होने से 305 यात्रियों की मौत
  • -18 अप्रैल 1996 को गोरखपुर-गोंडा पैसेंजर ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने से 60 यात्रियों की मौत
  • -14 मई 1996 को केरल में एक ट्रेन के बारात जा रही बस की टक्कर में 35 यात्रियों की मौत
  • -25 मई 1996 को वाराणसी के पास  हुए रेल हादसे में 25 यात्रियों की मौत
  • -30 दिसम्बर 1996 को असम में ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस में हुए ब्लास्ट में 33 यात्रियों की मौत
  • -8 जुलाई 1997 को पंजाब के लहरे खन्ना रेलवे स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन में हुए ब्लास्ट में 33 यात्रियों की मौत हो गई
  • -28 जुलाई 1997 को कर्नाटक एक्सप्रेस और हिमसागर एक्सप्रेस की हरियाणा के फरीदाबाद के पास टक्कर में 12 यात्रियों की मौत
  • -14 सितम्बर 1997 को अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस के बिलासपुर के पास एक नदी में गिरने से 81 यात्रियों की मौत
  • -6 जनवरी 1998 को काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस के एक पैसेंजर ट्रेन से टक्कर में 70 की मौत 100 से ज्यादा घायल
  • -4 अप्रैल 1998 को फतुहां में  हुए रेल हादसे में जानमाल की क्षति तो नहीं हुई लेकिन 20 दिन बाद 24 अप्रैल को हुए मनमाड़-कोचिगुड़ा एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 24 यात्रियों की मौत हुई और 32 घायल हो गए
  • -13 अगस्त 1998 को मदुराई एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 19 की मौत और 27 यात्री घायल हुए थे
  • -24 सितम्बर 1998 को आंध्रप्रदेश में मानव रहित रेल फाटक पर हुए हादसे में 14 स्कूली बच्चे समेत 20 यात्रियों की मौत के साथ 33 यात्री घायल हो गए थे
  • -26 नवम्बर 1998 को पंजाब के खन्ना स्टेशन के पास जम्मूतवी-सियालदह एक्सप्रेस के पटरी से उतरने से 212 यात्रियों की मौत हो गई थी
  • -16 जुलाई 1999 को मथुरा के पास हुए रेल हादसे में 17 यात्रियों की मौत हो गई थी
  • -2 अगस्त 1999 को अवध-असम एक्सप्रेस और भुवनेश्वर मेल एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 268 यात्रियों की मौत और 359 यात्री घायल हो गए थे
  • -22 जून 2001 को हर रेल हादसे में किसी की जान तो नहीं गई, लेकिन अगले साल 9 सितम्बर 2002 को गया-डेहरी ऑन सोन रेल खंड पर  हुए रेल हादसे में 140 यात्रियों की मौत हो गई थी
  • -27 फरवरी 2002 को गुजरात के गोधरा रेलवे स्टेशन पर साबरमती एक्सप्रेस में आग लगाए जाने की घटना में 25 महिलाएं और 15 बच्चे समेत 58 यात्रियों की मौत हो गई थी
  • -15 मई 2003 को गोल्डन टेम्पल एक्सप्रेस में आग लगने की घटना में 36 यात्रियों की मौत और 15 यात्री घायल हो गए थे
  • -22 जून 2003 को मुंबई के पास एक ट्रेन के पटरी से उतरने की वजह से 52 यात्रियों की मौत और 26 यात्री घायल हो गए थे
  • -2 जुलाई 2003 को गोलकुंडा एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की वजह से 21 यात्रियों की मौत और 24 यात्री घायल हो गए थे
  • -16 जून 2004 को कोंकण रेलवे पर एक ट्रेन के पटरी से उतरने की वजह से 14 यात्रियों की मौत हो गई थी
  • -14 दिसम्बर 2004 को पंजाब में एक ट्रेन के पटरी से उतरने से 36 मरे, 50 घायल
  • -25 अक्टूबर 2005 को आइलैंड एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हुई जिसमें किसी यात्री की जान तो नहीं गई, लेकिन 29 अक्टूबर 2005 को सिंकन्द्राबाद- डेल्टा पैसेंजर के पटरी से उतरने से 100 यात्रियों की मौत हो गई थी
  • -26 नवम्बर 2005 को मांडवी एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 100 से ज्यादा यात्री की मौत और 500 यात्री घायल हो गए थे
  • -11 जुलाई 2006 को मुंबई के लोकल ट्रेन में हुए ब्लास्ट में करीब 200 यात्रियों की मौत
  • -18 अगस्त 2006 को सिंकदराबाद एक्सप्रेस में आग लगी जिसमे किसी की जान नहीं गई, लेकिन 23 अक्टूबर 2006 को मैसूर-बंगलुरु पैसेंजर ट्रेन के पटरी से उतरने से 4 महिला यात्रियों की मौत और 38 यात्री घायल हो गए थे
  • -9 नवम्बर 2006 को पश्चिम बंगाल में  हुए रेल हादसे में 40 यात्रियों की मौत और 15 यात्री घायल हुए
  • -20 नवम्बर 2006 को पश्चिम बंगाल के बेलाकोबा स्टेशन के पास ट्रेन में ब्लास्ट में 7 यात्रियों की मौत और 53 यात्री घायल हुए थे
  • -1 दिसम्बर 2006 को भागलपुर में ट्रेन के गुजरते वक़्त 150 साल पुराना पुल गिरने से 17 यात्रियों की मौत और 35 घायल
  • -12 जून 2007 को  हुए रेल हादसे में एक यात्री की मौत और अनेक घायल
  • -जुलाई 2008 को  हुए रेल हादसे में 40 यात्रियों की मौत
  • -13 फरवरी 2009 को जयपुर के पास कोरमंडल एक्सप्रेस में आग लगी
  • -29 अप्रैल 2009 को चेन्नई के पास  हुए रेल हादसे में 7 यात्रियों की मौत
  • -21 अक्टूबर 2009 को गोवा और मेवाड़ एक्सप्रेस के हुए रेल हादसे में 21 यात्रियों की मौत
  • -11 नवम्बर 2009 को मैसूर अजमेर एक्सप्रेस के हादसे में अनेक यात्री घायल हुए
  • -2 जनवरी 2010 को अलग-अलग तीन रेल हादसे हुए। जिनमे लिच्छवी, गोरखधाम और सरयू-यमुना एक्सप्रेस शामिल है। इन हादसों में 10 से ज्यादा यात्रियों की मौत और 61 यात्री घायल हुए
  • -3 जनवरी 2010 को एपी एक्सप्रेस के 7 डिब्बे पटरी से उतरे
  • -8 मई 2010 को गोदावरी एक्सप्रेस पटरी से उतरी
  • -25 मई 2010 को नवगछिया के पास राजधानी एक्सप्रेस पटरी से उतरी जिसमें 11 यात्री घायल हुए
  • -28 मई 2010 ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस पटरी से उतरी जिसमे 170 यात्रियों की मौत हो गई
  • -4 जून 2010 को एक मिनी बस के कोयम्बटूर के पास टक्कर में 5 लोगों की मौत हुई
  • -18 जून 2010 को अमरावती एक्सप्रेस के मानवरहित फाटक पर रोड ऑन रोलर की टक्कर से 27 यात्री घायल
  • -19 जुलाई 2010 को वनांचल एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 63 यात्रियों की मौत 165 यात्री घायल
  • -17 अगस्त 2010 को फैजाबाद-लखनऊ रेलखंड पर  हुए रेल हादसे में 4 लोगों की मौत
  • -18 अप्रैल 2011 को मुम्बई राजधानी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हुई, सभी यात्री सुरक्षित
  • -16 मई 2011 को विजयवाड़ा स्टेशन के पास रेल हदासा
  • -7 जुलाई 2011 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस रेल हादसे में 38 मरे, 30 घायल
  • -10 जुलाई 2011 कालका मेल के पटरी से उतरने से 70 मरे 300 घायल
  • -12 जुलाई 2011 पटना राजधानी एक्सप्रेस पटरी से उतरी
  • -22 जुलाई 2011 मालगाड़ी पटरी से उतरी
  • -23 जुलाई 2011 को भी मालगाड़ी पटरी से उतरी
  • -31 जुलाई 2011 को गुवाहाटी- बंगलुरु एक्सप्रेस पटरी से उतरी 3 मरे, 200 घायल
  • -2 सितम्बर 2011 को मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे
  • -13 सितंबर 2011 को चेन्नई में मेमू ट्रेन हादसे में 10 यात्रियों की मौत अनेक घायल
  • -22 नवम्बर 2011 को हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस में आग लगी, 7 यात्रियों की जलकर मौत
  • -11 जनवरी 2012 को ब्रह्मपुत्र मेल के मालगाड़ी से टक्कर में 5 यात्रियों की मौत
  • -5 फरवरी 2012 को गवलियर के पास ट्रेन हादसा
  • -26 फरवरी 2012 को  हुए रेल हादसे में 3 लोगों की मौत
  • -19 मार्च 2012 को पटना में  हुए रेल हादसे में 7 यात्री घायल
  • - इसी तरह वर्ष 2012 में 9 और रेल हादसे हुए
  • -वर्ष2013 में 6 रेल हादसे दर्ज किए गए जिसमे कई यात्रियों की मौत और अनेक यात्री घायल हुए
  • -2014 में 7 रेल हादसे दर्ज किए गए जिसमे कई यात्रियों की मौत और अनेक यात्री घायल हुए
  • -2015 में कुल 11 रेल हादसे दर्ज किए गए जिसमे कई यात्रियों की मौत और अनेक यात्री घायल हुए
  • - 20 मार्च 2015 देहरादून से वाराणसी जा रही जनता एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी. इस हादसे में 34 लोग मारे गए थे.
  • - वर्ष 2016 में  6 रेल हादसे दर्ज किए गए. जिनमे 20 नवम्बर 2016 की घटना भी शामिल है. कानपुर के पास पुखरायां में एक बड़ा रेल हादसा हुआ जिसमें कम से कम 150 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई.
  • - जनवरी 2017 में हीराखंड एक्सप्रेस विजयनगरम के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई थी जिसमें 41 लोगों की मौत हो गई थी और 69 घायल हो गए थे
  • -  2018 में एक हादसे में न्यू फारक्का एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी जिसमें 7 यात्रियों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था
  • - ट्रेन के पटरी से उतरने का बड़ा हादसा 3 फरवरी 2019 को पटना के पास हुआ था जब सीमांचल एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी। उस हादसे में कम से कम 7 यात्रियों की मौत हो गई थी.
Train Accident

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?