तेज आवाज...और एक जोरदार झटका.. फिर इसके बाद सब कुछ हो गया खत्म...ये दांस्ता है इस हादसे में बचे एक शख्स की.. जिसने अपनी आखों के सामने कई लोगों को मरते और जख्मी होते देखा. पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के मैनागुड़ी में गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस (15633) हादसे के बाद अब इस घटना में बचे लोगों ने आंखों देखा हाल बताया है. इस हादसे में जिंदा बचे एक यात्री ने कहा कि 'एक भारी झटके के बाद तेज आवाज हुई, मैं अपनी सीट से गिर गया और फिर वहां अंधेरा छा गया. यात्री के मुताबिक ट्रेन का एक क्षतिग्रस्त डिब्बा टक्कर के कारण दूसरे डिब्बे के ऊपर चढ़ गया, जबकि कुछ डिब्बे ढलान से उतरकर पलट गए.
जानकारी के मुताबिक ट्रेन की 12 बोगियां पटरी से उतर गईं. आस-पास के गांवों के सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंचकर उन यात्रियों की मदद के लिए हाथ बंटाते देखे गए जो क्षतिग्रस्त डिब्बों के अंदर फंस गए थे.
बता दें कि गुरुवार को हुए इस हादसे में अब तक 9 लोगों के मौत की खबर है और 45 यात्री घायल हो गये. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दुर्घटना में मरने वालों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की मदद की घोषणा की है.