बिहार के बक्सर के रघुनाथपुर स्टेशन के पास बुधवार रात एक बड़ा ट्रेन हसदा हो गया. यहां नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन के 21 डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे के वक्त ट्रेन में सवार सैकड़ों यात्री सोने की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान ट्रेन पटरी से उतर गई. हादसे के बाद यात्रियों का बयान भी सामने आ चुका है. इस ट्रेन हादसे में यात्रियों को ब्रह्मापुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.
ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री ने बताया कि आचनक तेज आवाज हुई और लाइट बंद हो गई. जिसके बाद चारों तरफ चीख पुकार मच गई. अनुज कुमार ने कहा कि ट्रेन की बर्थ मेरे उपर गिर गई थी. हालांकि इस हादसे में उन्हें सर पर चोट आई है. उन्हें भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.