Train Accident: ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे के मद्देनजर शनिवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (ashwini vaishnaw) बालासोर में दुर्घटना स्थल ( Balasore Train Accident) पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि हमारा ध्यान बचाव और राहत कार्यों पर है.
रेलवे, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और राज्य सरकार बचाव अभियान चला रही है और जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है. साथ ही कहा कि मामले में रेल सुरक्षा आयुक्त भी स्वतंत्र जांच करेंगे. बता दें कि शुक्रवार रात से घटनास्थल पर राहत-बचाव कार्य जारी है. पीएम मोदी और तमाम दिग्गज नेता समेत देश के लोगों ने हादसे पर दुख जताया है. इस बीच ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने राज्य में एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की, जिसके तहत पूरे राज्य में 3 जून को कोई उत्सव नहीं मनाया जाएगा.