Train accident: ओडिशा के बालासोर (Balasore, Odisha) में हुए रेल हादसे में अबतक 50 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस हादसे में अबतक 350 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. दरअसल हावड़ा से चेन्नई (Howrah to Chennai) जा रही कोरोमंडल एक्प्रेस (Coromandel Express) बहानागा स्टेशन के पास हादसे की शिकार हो गई. NDRF और SDRF की टीमें मौके पर हैं. 600-700 रेस्क्यू फोर्स के जवान काम कर रहे हैं. रात भर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जाएगा.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पीड़ितों के लिए मुआवजा राशि की घोषणा की है. उन्होंने ट्वीट करके बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायल लोगों को 2 लाख रुपये और मामूली रूप से चोटिल हुए लोगों को 50 हजार रुपये की मदद दी जाएगी.