घने कोहरे (Fog) के चलते बुधवार को भी रेलवे (Railway) ने 276 ट्रेनों को कैंसिल (Train Cancelled) कर दिया. लो विजिबिलिटी (Low Visibility) की वजह से 41 ट्रेनों का टाइम बदला गया है जबकि आठ ट्रेनों के रूट डायवर्ट (Root Divert) किए गए हैं. वहीं उत्तरी रेलवे क्षेत्र की 26 ट्रेनें तय समय से काफी देरी से चल रही हैं जिसकी वजह से यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लेट (Late) चल रही ट्रेनों में दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल, पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस और गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस भी शामिल है.
अगर आप भी रेल सफर के लिए तैयार हैं तो घर से निकलने से पहले enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर जाकर अपनी ट्रेन का स्टेटस चेक (Status check) कर सकते हैं. बता दें कि इससे पहले मंगलवार को भी कोहरे के चलते करीब 300 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल किया गया था.