पहाड़ से लेकर मैदान तक शीतलहर का प्रकोप जारी है. ठंड जहां एक तरफ लोगों को घर के अंदर कैद होने पर मजबूर कर रही है, तो वहीं घना कोहरा (Dense fog) जीवन की रफ्तार को रोक रहा है. कोहरे के चलते रेलवे ने 279 ट्रेनों को रद्द कर दिया (Train cancelled due to fog) और कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं. जिन ट्रेनों को रद्द किया गया. उनमें दक्षिण भारत और दिल्ली-कोलकाता रूट की ट्रेनें शामिल हैं.
वहीं मौसम का असर हवाई सफर पर भी पड़ा है. लो विजिबिलटी (low visibility) की वजह से 100 से ज्यादा फ्लाइट देरी (Flights delay due to low visibility) से चल रही हैं.
यहां भी क्लिक करें: India Weather update: दिल्ली में ठंडी हवाएं ढहा रहीं सितम, हरियाणा- पंजाब में शीतलहर का प्रकोप