शीतलहर और कोहरे (Cold Wave and Fog) के चलते यात्रियों को खासकर ट्रेन से सफर करने वालों की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. खराब मौसम और घने कोहरे के चलते मंगलवार को भी कई ट्रेनों (Trains) को रद्द कर दिया गया है. वहीं करीब 15 ट्रेनें कई घंटों की देरी से चल रही हैं. इसके अलावा बुनियादी ढांचे के रख रखाव और ट्रैक्स पर चल रहे काम के चलते भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने 300 से ज्यादा ट्रेनों को पूरी तरह से कैंसिल कर दिया है. 78 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है. ऐसे में अगर आपका प्लान भी ट्रेन में ट्रैवल करने का है, तो घर से निकलने से पहले कैंसिल और डायवर्ट रूट्स की जानकारी के लिए IRCTC की वेबसाइट जरूर चेक कर लें.
इसे भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली में आज एक डिग्री का टॉर्चर, 6 दिन रहेगा भारी, येलो अलर्ट जारी
बता दें कि IRCTC वेबसाइट के जरिए बुक की गई टिकट ऑटोमेटिक रद्द कर दिए जाएंगे और यात्रियों के अकाउंट में पैसे भेज दिए जाएंगे.